Rewari : महंगा पड़ा घर बैठे कमाई का लालच, ठगों ने लगाया करीब ढाई लाख का चूना

घर बैठे कमाई करने के लालच में आकर सरस्वती विहार के युवक ने 2.33 लाख रुपए लुटा दिए। कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने उसका खाता खाली करा दिया। ठगी का पता चलने के बाद उसने एफआईआर दर्ज कराई है।;

Update: 2023-08-24 14:57 GMT

Rewari : घर बैठे कमाई करने के लालच में आकर सरस्वती विहार के युवक ने 2.33 लाख रुपए लुटा दिए। कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने उसका खाता खाली करा दिया। ठगी का पता चलने के बाद उसने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। 

मनीष ने बताया कि उसके पास 21 जुलाई को घर बैठे पैसा कमाने का मैसेज आया था। सोशल मीडिया पर होटल की मार्केटिंग के बदले उसे कमीशन का लालच दिया गया था। जब मैसेज के बाद उन नंबरों पर संपर्क किया गया तो उसे 11 हजार रुपए जमा कराने को कहा गया। उसने बताए गए यूपीआई नंबरों से यह राशि ट्रांसफर कर दी। इसके बाद उसे अपने जाल में फंसाकर अलग-अलग तरीके से पैसे ट्रांसफर कराते रहे। जब तक उसे अपने साथ ठगी का पता लगता, तब तक वह उससे 233928 रुपए अलग-अगल यूपीआई नंबरों के जरिए ट्रांसफर करा चुका था। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद उन यूपीआई नंबरों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए, जिन पर उससे पैसे ट्रांसफर कराए थे। पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए है।

यह भी पढ़ें - Hansi : पीने के पानी को लेकर ग्रामीणों ने जड़ा जलघर पर ताला, खाली मटके फोड़ किया प्रदर्शन



Tags:    

Similar News