Rewari : 3 लाख कमाने के चक्कर में गंवाए 29 हजार, साइबर ठगों ने दिया वारदात को अंजाम

एक महिला ने 3 लाख रुपए कमाने के चक्कर में 29 हजार रुपए गंवा दिए। साइबर ठग ने महिला को लालच दिया था, जिसके झांसे में आकर महिला ठगी का शिकार हुई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-09-06 13:57 GMT

Rewari : सेक्टर-4 में रहने वाली मूल रूप से यूपी के गांव छताईकलां की एक महिला ने 3 लाख रुपए कमाने के चक्कर में 29 हजार रुपए गंवा दिए। साइबर ठग  ने महिला को लालच दिया था, जिसके झांसे में आकर महिला ठगी का शिकार हुई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मॉडल टाउन थाना पुलिस को दर्ज शिकायत में कुमुद देवी ने बताया कि उसके पास 29 अगस्त को एक फोन आया था। फोन करने वाले ने अपना नाम सूरज बताते हुए कहा कि अगर वह उसके बताए खाता नंबरों पर 29 हजार रुपए ट्रांसफर करती है, तो वह इस रकम को डॉलर में कन्वर्ट कराने के बाद उसे 3 लाख रुपए वापस लौटा देगा। महिला साइबर ठग के झांसे में आ गई। कुमुद ने उसके बताए एसबीआई के खाता नंबरों पर 29 हजार रुपए भेज दिए। यह खाता किसी रंजन पंडित के नाम पर है। महिला का आरोप है कि अब वह उसी नंबर पर कॉल करती है, तो वह व्यक्ति उसे अश्लील गालियां देना शुरू कर देता है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद सिमकार्ड यूज करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें - एक्शन मोड पर CM Khattar : जनसंवाद कार्यक्रम में अनुपस्थित जिला खेल अधिकारी निलंबित

Tags:    

Similar News