रेवाड़ी : मोबाइल शॉप संचालक नवयुवक ने फांसी लगाकर दी जान, घर में लटका मिला शव

नई बस्ती में रहने वाला 19 वर्षीय स्पर्श रेलवे रोड़ पर मोबाइल की दुकान चलाता था। इस समय नई बस्ती में मकान का कार्य चलने के कारण उसका परिवार चौधरीवाड़ा में किराए के मकान पर रह रहा है।;

Update: 2022-07-10 05:52 GMT

रेवाड़ी। रेलवे रोड पर मोबाइल की दुकान चलाने वाले करीब 19 वर्षीय दुकानदार ने शनिवार की रात फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार नई बस्ती में रहने वाला स्पर्श रेलवे रोड़ पर मोबाइल की दुकान चलाता था। इस समय नई बस्ती में मकान का कार्य चलने के कारण उसका परिवार चौधरीवाड़ा में किराए के मकान पर रह रहा है। रात को स्पर्श ने संदिग्ध हालात में फांसी लगा ली। अलसुबह उसके परिजनों ने उसे फंदे से लटके हुए देखा, तो उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद सिटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया। फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News