Rewari: सैनिक एक्सप्रेस व दिल्ली-बठिंडा ट्रेन एलएचबी रैक से होगी संचालित
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-दिल्ली-जयपुर सैनिक एक्सप्रेस व दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली रेल सेवाएं एलएचबी रैक से संचालित होगी।;
हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी: रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-दिल्ली-जयपुर सैनिक एक्सप्रेस व दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली रेल सेवाएं एलएचबी रैक (लिंके हॉफमैन बुश कोच) से संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 19701 व 19702 जयपुर-दिल्ली-जयपुर सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन जयपुर से 3 फरवरी एवं दिल्ली से 4 फरवरी से एलएचबी कोच से संचालित होगी। गाड़ी संख्या 20409 व 20410 दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली एवं बठिंडा से 4 फरवरी से एलएचबी कोच से संचालित होगी। इन रेल सेवाओं में एलएचबी रैक के एक सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार व 1 गार्ड श्रेणी सहित कुल 14 डिब्बे होंगे।