Rewari : जायदाद के लिए विधवा पुत्रवधु बनी दुश्मन, परिजनों के साथ मिलकर सास-ससुर को दी जान से मारने की धमकी

पति की मौत के बाद विधवा पुत्रवधु ने बुजुर्ग दंपत्ति का जीना मुश्किल कर दिया है। जायदाद नाम करवाने के लिए परिजनों के साथ मिलकर बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी पुत्रवधु के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-08-04 08:00 GMT

Rewari : जवान बेटे की मौत के बाद वृद्ध पिता और उसकी पत्नी अकेले रहकर गुजारा कर रहे हैं। पति की मौत के बाद पुत्रवधु अपने सास ससुर को छोड़कर मायके में रहने लग गई। अब पति की जायदाद हासिल करने के लिए वह सास-ससुर की दुश्मन बन गई। आरोप है कि पुत्रवधु ने अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ आकर वृद्ध दंपति से जमकर मारपीट की और जायदाद नाम नहीं कराने पर जान से मारने की धमकी (Threat) दी। धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।

आकेड़ा निवासी 70 वर्षीय धर्मसिंह ने बताया कि उसके बेटे सुनील की 2017 में मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद पुत्रवधु ललिता उन्हें छोड़कर अपने मायके फरीदाबाद चली गई।  घर में वह और उसकी पत्नी लालीदेवी अकेले रहते हैं। ललिता काफी समय से जायदाद अपने नाम कराने का दबाव बना रही है। वृद्ध ने आरापे लगाया कि ललिता अपने साथ भाई मोनू, चचेरे भाई राजेंद्र व एक महिला को लेकर उनके घर पर आई। इन लोगों ने उसे व उसकी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। उनके बेटे के नाम की जायजाद ललिता के नाम नहीं कराने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए। वृद्ध का आरोप है कि जायदाद नाम कराने के लिए यह लोग लगातार मारपीट करते रहे हैं। बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिन ने धर्मसिंह की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Jind : ट्रांसफार्मर के स्विच को लेकर हुआ विवाद, झगड़ में 4 घायल


Tags:    

Similar News