Rewari : घूमने के लिए ऋषिकेश गया युवक बहा, घंटों बाद भी नहीं हो सकी गंगा में तलाश
ऋषिकेश घूमने के लिए घर से निकला शहर का एक युवक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया। घंटों बाद भी गोताखोरों को युवक की तलाश करने में सफलता नहीं मिली। युवक की तलाश में परिजन भी ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए।;
Rewari : ऋषिकेश घूमने के लिए घर से निकला शहर का एक युवक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया। घंटों बाद भी गोताखोरों (Divers) को युवक की तलाश करने में सफलता नहीं मिली। युवक की तलाश में परिजन भी ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए हैं। अभी भी युवक की तलाश चल रही है।
लगभग 27 वर्षीय राहुल उर्फ मोंटू अपने दोस्त के साथ 13 जुलाई की शाम बाइक से हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने के लिए घर से निकला था। ऋषिकेश से लौटते समय शुक्रवार शाम दोनों दोस्त चीला डैम पर रुक गए। दोनों वहां बैठे हुए थे। इसी दौरान राहुल पैर फिसलने के कारण गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया। उसने खुद को बचाने के लिए काफी हाथ-पैर मारे, परंतु तेज बहाव के कारण वह किनारे पर नहीं आ सका। राहुल के दोस्त ने मदद की गुहार लगाई, परंतु पानी के तेज बहाव में छलांग लगाने का जोखिम किसी ने नहीं उठाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से राहुल की तलाश शुरू की, परंतु तब तक वह पानी में काफी दूर निकल चुका था। दूसरे दिन तक राहुल का कोई पता नहीं चल सका था। परिजन उसकी तलाश में ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें - Hisar : डाक कावड़ लेने गए पुट्ठी के 2 युवकों की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा