Rewari : युवक ने निगला जहरीला पदार्थ, सुसाइड नोट के आधार पर महिला समेत 4 पर केस

कंपनी में कार्यरत गुजरवास के युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उसकी जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने उसके साथ कंपनी में कार्यरत एक महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।;

Update: 2023-07-03 09:54 GMT

Rewari : कंपनी में कार्यरत गुजरवास के युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उसकी जेब से मिले सुसाइड (suicide) नोट के आधार पर पुलिस ने उसके साथ कंपनी में कार्यरत एक महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए एफएसएल भेजने का निर्णय लिया।

गुजरवास निवासी नरेंद्र एक कंपनी में कार्यरत था। उसने रविवार को संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ खा लिया। पता चलने के बाद उसका भाई बिजेंद्र उसे एंबुलेंस से रेवाड़ी के निजी अस्पताल लाया। उपचार के दौरान नरेंद्र ने दम तोड़ दिया। उसके भाई ने पुलिस को सुसाइड नोट देते हुए बताया कि उसे यह सुसाइड नोट नरेंद्र की जेब से मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए उसके साथ ही कंपनी में काम करने वाली गुरुग्राम के मिलकपुर निवासी पूजा, उसकी मां शकुंतला, पिता सुंदरलाल और मामा रेवाड़ी निवासी संदीप बल्डोदिया को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने बिजेंद्र के बयान और सुसाइड नोट के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। आईओ ओमप्रकाश ने बताया कि सुसाइड नोट को कब्जे में लेने के बाद जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। अभी पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नरेंद्र को परेशान करने के पीछे वास्तविक कारण क्या रहे।

यह भी पढ़ें - Rohtak : पुलिसकर्मियों को होटल में फ्री खाना पड़ा महंगा, 2 सिपाही व SPO सस्पेंड




Tags:    

Similar News