सिरसा : धरना दे रहे किसानों को पुलिस ने जबरदस्ती उठाया, योगेंद्र यादव सहित कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया

योगेंद्र यादव ने कहा सरकार चाहे कितनी भी ज्यादती कर ले किसान अब रुकने वाले नहीं है दुष्यंत चौटाला को इस्तीफा देना होगा नहीं तो वह किसानों के वंशज कहलवाना बंद कर दे ।;

Update: 2020-10-07 06:04 GMT

सिरसा : कृषि बिलों के विरोध में मंगलवार से धरना दे रहे किसानों को सुबह 10 बजे हटने को कहा, जब नहीं हटे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। सौ से अधिक किसानों को बसों में भरकर धरनास्थल से ले जाया गया है। पहले प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा व अन्य को हिरासत में लिया गया। कुछ देर बाद स्वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव, एडवोकेट राजीव गोदारा व अन्य मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें यहां से हटने को कहा लेकिन नहीं हटे तो उन्हें हिरासत में लिया गया।

डीएसपी कुलदीप सिंह, एसडीएम डा. जयवीर यादव की अगुवाई में पुलिस ने भूमणशाह चौक पर धरना दे रहे किसानों को उठा दिया और उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस लाइन पहुंचा दिया। पुलिस जवानों ने धरनास्थल पर बिछाई गई दरियां, मैट इत्यादि को कब्जे में ले लिया और धरनास्थल से वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी। अभी भी उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात है।

 योगेंद्र यादव ने कहा सरकार चाहे कितनी भी ज्यादती कर ले किसान अब रुकने वाले नहीं है दुष्यंत चौटाला को इस्तीफा देना होगा नहीं तो वह किसानों के वंशज कहलवाना बंद कर दे। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार पर नशे में चूर होकर किसानों के साथ बर्बरता पूर्ण कार्यवाही करने का भी आरोप लगाया उन्होंने कहा कि सरकार व पुलिस के इस कदम से किसानों में रोष है और हरियाणा का किसान रुकने वाला नहीं है।

रात को धरनास्थल पर ही डटे रहे किसान

मंगलवार रात को किसान भूमणशाह चौक पर ही डटे रहे और किसानों ने सड़क पर ही रात काटी। किसानों ने वहीं पर लंगर ग्रहण किया। योगेंद्र यादव, प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा सहित अनेक किसान नेता धरनास्थल पर रहे।

योगेंद्र यादव ने कहा कि किसान को गिरफ्तारी का डर नहीं है। किसान सड़कों पर आ गया है और अब अपना हक लेकर ही उठेगा। किसानों पर दमन कर पुलिस ने फिर पिपली की याद दिला दी है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन कानून वापस लेने तक जारी रहेंगे। किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि भाजपा ने किसानों के आंदोलन को दबाने का प्रयास भी किया है। बीते दिवस भाजपा ने आंदोलन को दबाने के लिए अपने गुंडे भेजे, पत्थरबाजी करवाई। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन नहीं थमेगा, यह चलता रहेगा।

Tags:    

Similar News