Haryana : आटे के बढ़ते दामों पर लगेगी लगाम, एफसीआई ने खुले बाजार के लिए खोले अपने भंडार

यह गेहूं व्यापारियों द्वारा 2300 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 2750 रुपये प्रति क्विंटल तक खरीदी गई है। निगम के पोर्टल 'एमजंक्शन' पर सोमवार तक आरओ जारी कर दिए जाएंगे, जिसके बाद यह गेहूं बाजार में आ जाएगी। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि जैसे ही यह गेहूं बाजार में आएगा, खुले बाजार में आटे के भाव 5 से 7 रुपये प्रति क्विंटल कम हो सकते हैं।;

Update: 2023-02-05 08:34 GMT

सुरेन्द्र असीजा/फतेहाबाद। बाजार में आटे के दामों में बेहताशा वृद्धि को देखते हुए प्रदेश में भारतीय खाद्य निगम ने खुले बाजार में गेहूं बेचने का फैसला किया है। इसके पहले चरण में शनिवार को हिसार डिवीजन में 20 हजार मीट्रिक टन गेहूं की नीलामी कर दी गई। यह गेहूं व्यापारियों द्वारा 2300 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 2750 रुपये प्रति क्विंटल तक खरीदी गई है। निगम के पोर्टल 'एमजंक्शन' पर सोमवार तक आरओ जारी कर दिए जाएंगे, जिसके बाद यह गेहूं बाजार में आ जाएगी। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि जैसे ही यह गेहूं बाजार में आएगा, खुले बाजार में आटे के भाव 5 से 7 रुपये प्रति क्विंटल कम हो सकते हैं।

इन दिनों बाजार में आटे का भाव 35 से 40 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रहा है, जोकि अब तक का सबसे ज्यादा भाव है। ऐसे में गरीब आदमी की थाली से आटा भी बाहर होता दिख रहा है। पिछले दिनों सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत केन्द्र व प्रदेश सरकार से सरकारी डिपुओं पर मिलना वाला गेहूं भी इस महीने नहीं मिला। वजह थी, परिवार पहचान पत्र में पारिवारिक आय ज्यादा होना रही। ऐसे में सरकार की तरफ से हजारों लोगों के राशन कार्ड काटकर उनको पहले मिल रही गेहूं देनी बंद कर दी। अप्रैल 2022 में मण्डियों में 2025 के भाव से सरकार ने किसानों से गेहूं खरीदी थी। जिले में 9 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं की खरीद की गई थी। इसे हैफेड, एफसीआई, हरियाणा एग्रो व डीएफएससी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया था। पिछले वर्ष गेहूं का उत्पादन कम होने व रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते गेहूं के दाम तेजी से बढ़ने लगे। ऐसे में जनवरी आते-आते आटे का भाव 35 से 40 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया। आटे की दरों में वृद्धि को देखते हुए भारतीय खाद्य निगम ने फैसला लिया कि जिन जिलों में गेहूं की किल्लत है या वहां भाव ज्यादा है, वहां खुले बाजार में गेहूं के टेंडर लगाए जाएं। इसके लिए सबसे पहले हिसार डिवीजन के एफसीआई गोदामों में गेहूं के टेंडर लगाए गए। शनिवार को हिसार में 20 हजार एमटी गेहूं के टेंडर खोल दिए गए, जोकि 2300 से 2750 रुपये प्रति क्विंटल की दर से व्यापारियों ने खरीदे। निगम के पोर्टल एमजंक्शन पर इसके रविवार तक आरओ जारी कर दिए जाएंगे और सम्बंधित व्यापारी इसके बाद माल अपने गोदामों में ले जा सकेगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में ही आटा के भावों में कमी आएगी। प्रदेश के अन्य जिलों में भी एफसीआई की तरफ से ऐसे टेंडर लगाए जा रहे हैं ताकि आगामी गेहूं आने तक गेहूं की दरों को स्थिर रखा जा सके।

आज 20 हजार एमटी गेहूं के टेंडर हो चुके हैं। खरीददार व्यापारियों ने 2300 से 2750 रुपये प्रति क्विंटल की दर से इसे खरीदा है। अभी पोर्टल एमजंक्शन एक्टिवेट नहीं हो रहा। जैसे ही यह एक्टिवेट होगा, पोर्टल से आरओ निकालकर व्यापारी गोदाम से गेहूं ले सकता है। -सविता, मैनेजर कमर्शियल, डिवीजन ऑफिस, एफसीआई

Tags:    

Similar News