Road Accident : रोडवेज बस व बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत
- घर में एकसाथ 2 मौत होने पर गांव व परिवार में पसरा सन्नाटा
- पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपे
;
Mahendragarh : सतनाली को जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा गांव खातोदडा व बलाना के बीच हुआ, जहां हरियाणा रोडवेज बस व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेटे को भी मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान गांव राजावास निवासी सुनील व जतिन के रूप में हुई है। घर में एकसाथ दो मौत होने पर गांव व परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया तथा रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गांव राजावास निवासी धर्मपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13 अक्टूबर को उसका पोता सुनील अपने लड़के जतिन के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर किसी काम से गांव से महेंद्रगढ़ आ रहे थे। उसका पोता सुनील महेंद्रगढ़ से सतनाली रोड पर खातोदड़ा गांव से पहले पहुंचे तो सामने से महेंद्रगढ़ की तरफ से एक हरियाणा रोडवेज की बस का चालक बस को बड़ी तेज रफ्तार व गफलतबाजी से चलाता हुआ आ रहा था। रोडवेज बस के चालक ने सामने से उसके पोते सुनील की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। वह मौके पर पीछे-पीछे पहुंच रहा था। बस की टक्कर लगने से उसका पोता सुनील व उसका लड़का जतिन नीचे गिर गए। रोडवेज बस चालक की लापरवाही से हादसा होने के कारण उसके पोते सुनील व उसके लड़के जतिन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह एंबुलेंस की सहायता से दोनों को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने पोते सुनील व जतिन को मृत घोषित कर दिया। धर्मपाल ने पुलिस से मांग की कि रोडवेज बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Gurugram : दोस्त के घर पहुंचे युवक को बनाया बंधक, हड़पे लाखों