Road Accident : पूर्व सरपंच की बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाप बेटी की मौत

  • बेटी को CET की परीक्षा दिलाने बाइक पर जा रहा था पूर्व सरपंच
  • पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर शुरू की जांच पड़ताल
;

Update: 2023-10-21 11:09 GMT

Bhiwani : बेटी को सीईटी की परीक्षा दिलाने जा रहे पूर्व सरपंच की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों बाप बेटी की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी अनुसार शनिवार सुबह गांव आसलवास दुबिया निवासी 20 वर्षीय प्रीति अपने पिता मदनलाल के साथ बाइक पर CET पेपर देने के लिए सिवानी जा रही थी। गांव लोहानी के पास जुई नहर के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाप-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें -  सीईटी ग्रुप डी परीक्षा के नोडल अधिकारी की जांच में जैमर ड्यूटी ऑफिसर मिला गैर हाजिर

Tags:    

Similar News