अमेरिका में सड़क हादसा, हरियाणा के दो युवकों की मौत, परिवार सदमे में

शनिवार तड़के कुरुक्षेत्र के गांव मथाना का अभिषेक और पानीपत के गांव कुराना का अमित जागलान अन्य के साथ टैक्सी से अमेरिका में घूमने के लिए निकले थे, इस दौरान सड़क हादसा हो गया।;

Update: 2022-04-24 12:34 GMT

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

शनिवार को अमेरिका में हुए सड़क हादसे में हरियाणा के दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक की पहचान कुरुक्षेत्र जिल के पिपली के गांव मथाना के अभिषेक के रुप में हुई है। बेटे की मौत के बाद से परिवार सदमे की हालत में है। अभिषेक की मौत से गांव में मथाना में मातम पसरा पड़ा है वहीं इस हादसे में पानीपत के गांव कुराना निवासी अमित जागलान की भी मौत हो गई है। 

बता दें कि अभिषेक 5 साल पहले अमेरिका गया था। परिवार के सदस्यों ने अभिषेक को अमेरिका भेजने में काफी संघर्ष और मुश्किलें झेल ली थी। इन मुश्किलों के बीच पहुंचे अभिषेक ने अमेरिका में पहुंचकर कड़ी मेहनत करते हुए परिवार के लिए कुछ सपने रहे थे लेकिन यह सपने पूरे होने से ही पहले अभिषेक ने दम तोड़ दिया। बता दें कि शनिवार तड़के सुबह अभिषेक अपने दोस्त गांव कुराना निवासी अमित जागलान और अन्य के साथ टैक्सी से अमेरिका में घूमने निकले थे इस दौरान सड़क हादसा हो गया।

सड़क हादसे में अभिषेक और अमित जागलान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अभिषेक की मौत का समाचार मिलने के बाद से उसके घर पर सांत्वना प्रकट करने वाले का तांता लगा हुआ है। लाडवा के विधायक मेवा सिंह ने मृतक के घर पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। परिवार के लोग अभी कुछ बताने की हालत में नही है। सूत्रों के अनुसार अभिषेक के शव को भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News