Haryana में बड़ा हादसा : रोडवेज बस और क्रूजर के बीच हुई भिड़ंत में 8 लोगों की मौत, 10 गंभीर

घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी रोहतास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घायलों का उपचार जारी है।;

Update: 2023-07-08 06:14 GMT

हरियाणा के जींद जिले में गांव बीबीपुर के निकट शनिवार सुबह जींद की तरफ से भिवानी जा रही रोडवेज बस तथा मुंढाल की तरफ से सवारियां भरकर आ रही क्रूजर जीप के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी रोहतास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घायलों का उपचार जारी है।

जींद से भिवानी के लिए निकली रोडवेज बस ओर मुंढाल की तरफ से आ रही क्रूज़र जीप की गांव बीबीपुर के निकट मंडल से आ रही आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। घटना का जैसे ही आसपास लोगों को पता चला तो सभी लोग अपने-अपने वाहनों के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रोहतास तथा अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए नागरिक अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को इमरजेंसी वार्ड में लगा दिया गया ताकि सभी लोगों को पर्याप्त मात्रा में उपचार मिल सके।


नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों की ड्यूटी लगा दी गई है। गंभीर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जबकि जो मृत हुए हैं उनके शवों को नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi In Sonipat: राहुल गांधी ने सोनीपत में किसानों के साथ धान रोपे, ट्रैक्टर भी चलाया

Tags:    

Similar News