Road Accident : बस की चपेट में आने से महिला की मौत

सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि रविवार की देर शाम को हादसे में एक महिला की मौत हुई थी। उसके पति की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।;

Update: 2023-02-27 11:30 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। रोहतक-दिल्ली रोड बाईपास पर बाइक सवार दंपति एक बस की चपेट में आ गए। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया। घायल की शिकायत पर पुलिस ने रोडवेज बस के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी आरोपित की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस को दी शिकायत में सुबोध ने कहा है कि वह मूल रूप से दिल्ली का निवासी है। पिछले कुछ समय से दुल्हेड़ा में रह रहा है। रविवार की देर शाम को बाइक पर सवार होकर किसी काम के सिलसिले में दिल्ली जा रहा था। बाइक पर पत्नी पुष्पा भी सवार थी। जब नयागांव बाईपास चौक से बालोर चौक की तरफ बढ़े तो पीछे से आई रोडवेज बस की चपेट में आ गए और इस हादसे में हम दोनों घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पत्नी की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे अस्पताल ले गए, तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी।

उधर, सूचना पाकर सदर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि रविवार की देर शाम को हादसे में एक महिला की मौत हुई थी। उसके पति की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News