कोहरे के साथ ही बढ़ने लगे हादसे : बहादुरगढ़ और सिरसा में टकराए कई वाहन, सवारियां घायल

सर्दी में सुबह हल्का कोहरा भी नजर आने लगा है, इसके साथ ही लगातार सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। शनिवार सुबह कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण अनेक वाहन आपस में टकरा गए।;

Update: 2021-12-25 13:30 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

सर्दी में सुबह हल्का कोहरा भी नजर आने लगा है, इसके साथ ही लगातार सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। शनिवार सुबह कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण अनेक वाहन आपस में टकरा गए। दृश्यता कम होने की वजह से हुई दुर्घटना में कई सवारियों को चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायलों को पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया है।

शनिवार को हुई दुर्घटना में गढ़ी सांपला निवासी प्रवेश, रुड़की निवासी मोहम्मद जुबेर और मेरठ निवासी बिट्टू आदि गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दरअसल, सर्दी के मौसम की शुरुआत में अभी कोहरा पड़ना शुरु हुआ है। कोहरे के शुरुआती दिनों में वाहन चालक एहतियात नहीं बरत रहे हैं, जिस कारण केएमपी जैसी फर्राटा भरने वाली सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग और केएमपी पर सड़क पर खड़े रहने वाले वाहनों के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

सिरसा में चोरमार के पास आपस में टकराए तीन वाहन 

सिरसा। ओढ़ा नेशनल हाईवे पर स्थित गांव चोरमार में सुबह 9:30 बजे घना कोहरा होने के कारण तीन वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि किसी भी व्यक्ति को गहरी चोट नहीं आई। सुबह करीब 9:30 बजे चोरमार निवासी ट्रैक्टर ट्राली चालक एक बार सिंह कट को क्रॉस कर रहा था इतने में डबवाली की ओर जा रही इनोवा कार नंबर एच आर 22 एम 7700 ट्रोली से जा टकराई।दरियापुर निवासी एडवोकेट वीरेंद्र कुमार को मामूली चोटें आई और कार का काफी नुकसान हो गया। 

इसके बाद हरियाणा रोडवेज की बस जो कि सिरसा से  डबवाली जा रही थी वह भी ट्राली में जा भिड़ी जिस कारण सवारियों को मामूली चोटे आई। बस चालक छिंदरपाल भी बाल बाल बच गया। आवाज सुनकर काफी लोग इकठ्ठे हो गए। तीन वाहन टकराने से हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलने पर ओढ़ा थाना प्रभारी काशीराम मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाल कर यातायात शुरू करवाया। एएसआई चंदन सिंह ने तीनों वाहन चालकों के व  गांववासियों के बयान दर्ज किए लेकिन उन्होंने कोई पुलिस कार्रवाई करने से मना कर दिया।

Tags:    

Similar News