बहादुरगढ़ : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के दौरे से पहले फुटवीयर पार्क में सड़कों का ट्रीटमेंट शुरू

इस औद्योगिक क्षेत्र में 18 फरवरी को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को आना है। एक तरफ जहां उद्यमी उनके दौरे को लेकर रूपरेखा बना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अधिकारी भी उनके आगमन से पहले सड़कों की रिपेयर से लेकर अन्य काम निपटाने में लगे हैं।;

Update: 2022-02-14 06:49 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

गड्ढों में तब्दील रहने वाली एचएसआईआईडीसी की सड़कों की मरम्मत का काम जोर-शोर से जारी है। दरअसल, शहर के इस औद्योगिक क्षेत्र में 18 फरवरी को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को आना है। एक तरफ जहां उद्यमी उनके दौरे को लेकर रूपरेखा बना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अधिकारी भी उनके आगमन से पहले सड़कों की रिपेयर से लेकर अन्य काम निपटाने में लगे हैं।

बता दें कि औद्योगिक क्षेत्रों में अधिकतर सड़कों की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। टूटी सड़कों पर चलने से दुपहिया वाहन चालक घायल हो रहे हैं। अरसे से क्षतिग्रस्त सड़कों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा, जबकि यहां अधिकतर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। गड्ढों के कारण भी हादसों का ग्राफ बढ़़ा है। लाखों रुपए का राजस्व लेने के बाद भी सरकार औद्योगिक सड़कों की सुध नहीं ले रही थी। इसी बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान 18 फरवरी को बहादुरगढ़ आने की घोषणा कर दी। इसके बाद विभिन्न विभागों के अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। एचएसआईआईडीसी के सेक्टर-17 की सड़कों की रिपेयर शुरू कर दी गई है।


विदित है कि इस औद्योगिक क्षेत्र में सैकड़ों फैक्ट्री हैं। हजारों की संख्या में लोग यहां काम करते हैं। फुटवीयर पार्क में सड़कों की रिपेयर देखकर इन कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि जब भी शहर में मुख्यमंत्री या किसी मंत्री का आगमन होता है, तो प्रशासन रातों-रात खस्ताहाल सड़कों को चकाचक कर देता है। ऐसे में कुछ दिन के लिए ही सही पर जनता को राहत मिल गई है। इसके अलावा उद्यमियों को भी डिप्टी सीएम के दौरे से काफी उम्मीदें हैं। देखना है कि उपमुख्यमंत्री उद्यमियों की कितनी समस्याओं के समाधान के लिए घोषणा करते हैं।

Tags:    

Similar News