हरियाणा में चौड़ी की जाएंगी सड़कें : दुष्यंत चौटाला
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में किए गए सर्वे व राइट आफ-वे के आधार पर नाबार्ड व स्टेट फंड के माध्यम से सडक़ों के सुधारीकरण के लिए प्रोजेक्ट बनाए गए हैं, जिसके तहत सडक़ों को 12 फीट से 18 फीट तक किया जाएगा और सुदृढ़ीकरण का काम भी किया जाएगा।;
सिरसा। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में किए गए सर्वे व राइट आफ-वे के आधार पर नाबार्ड व स्टेट फंड के माध्यम से सडक़ों के सुधारीकरण के लिए प्रोजेक्ट बनाए गए हैं, जिसके तहत सडक़ों को 12 फीट से 18 फीट तक किया जाएगा और सुदृढ़ीकरण का काम भी किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने रविवार को सिरसा में जिले की विभिन्न सडक़ों के लिए साढ़े 46 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनमें सात सडक़ों को चौड़ा किया जाएगा और एक सडक़ का नवनिर्माण किया जाएगा, इन सडक़ों के सुदृढ़ीकरण व नवनिर्माण से यातायात व्यवस्था में और अधिक सुधार होगा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विश्राम गृह के परिसर में पौधारोपण भी किया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्ष मार्केटिंग बोर्ड द्वारा 6 करम से कम की सभी सडक़ों को लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया था, उनमें से 50 प्रतिशत सडक़ों के मजबुतीकरण व सुधारीकरण का कार्य चालू वित्त वर्ष में कर दिया गया है और शेष 50 प्रतिशत सडक़ों को अगले वित्त वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही जहां पर राइट ऑफ-वे पांच मीटर से अधिक का है, उन्हें साढ़े सात से 10 मीटर तक करने के लिए इस वर्ष के बजट में विशेष प्रावधान करने का काम किया जाएगा। ट्रैफिक सेंसर को देखते हुए जहां-जहां सडक़ों की मोबिलिटी की आवश्यकता है, उसे वहां पर एक्सपैंड और वाइडन किया जाएगा।