दीवार तोड़कर जलघर में घुसी रोडवेज बस, बचीं सवारी
बस की स्पीड तेज होने के कारण चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस गांव पिरथला के जलघर की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसी।;
हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद
जिले के गांव पिरथला में एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर दीवार को तोड़ते हुए जलघर में जा घुसी। सौभाग्यवश घटना के समय बस में ज्यादा लोग सवार नहीं थे जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बाद में रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर जाकर जानकारी ली।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की बस सनियाना से सवारियां लेकर टोहाना आती है। गुरूवार सुबह मौसम खराब होने के कारण बस में चालक-परिचालक के अलावा केवल दो ही सवारियां थी। लोगों का कहना है कि बस की स्पीड तेज होने के कारण चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस गांव पिरथला के जलघर की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। गनीमत ये रही कि बस पलटी नहीं लेकिन बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।