भक्तों को सौगात : अंबाला से खाटू श्याम के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, जानिए टाइम और रूट
खाटू श्याम जाने के लिए यह बस सोमवार, बुधवार व शनिवार को अंबाला से प्रात: 7 बजे चला करेगी और सांय 5 बजे खाटू श्याम पहुंचेगी।;
हरिभूमि न्यूज : अंबाला
अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने खाटू श्याम के भक्तों एवं श्याम प्रेमियों को सौगात देने का काम करते हुए श्री राधा-कृष्ण खाटू श्याम मंदिर अम्बाला शहर से खाटू श्याम जाने के लिए अंबाला रोडवेज डिपो की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जीएम रोडवेज अश्वनी कुमार डोगरा ने विधायक असीम गोयल को पुष्प गुच्छ देकर व श्री राधा कृष्ण खाटू श्याम मंदिर सभा के पदाधिकारियों ने विधायक को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
गोयल ने कहा कि पिछले दिनों बाबा श्याम के दरबार में कीर्तन गायक कन्हैया मत्तिल ने सरकार से आग्रह करते हुए बाबा के दरबार के लिए यहां से बस शुरू होने की मांग की थी। भक्तों द्वारा भी बस शुरू किए जाने की बात रखी गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि चरखी दादरी से जो बस जाती है वह वाया दिल्ली होकर जाती है, लेकिन हरियाणा में अम्बाला शहर को यह गौरव प्राप्त हुआ है कि यहां से सीधी बस खाटू श्याम के लिए जाएगी। उन्होंने रोडवेज अधिकारियों को कहा कि खाटू श्याम से यह बस सालासर भी जाए, इसके लिए वे रूट तैयार करें ताकि जो श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम जा रहा है वह सालासर से भी दर्शन करते हुए वापिस अंबाला आ सके। रोडवेज जीएम अश्वनी डोगरा ने बताया कि खाटू श्याम जाने के लिए यह बस सोमवार, बुधवार व शनिवार को प्रात: 7 बजे चला करेगी और सांय 5 बजे खाटू श्याम पहुंचेगी। यह बस वाया हिसार से होकर जाएगी।