पानीपत से सालासर धाम के लिए रोडवेज बस सर्विस शुरू, जानिए समय

करनाल-पानीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया ने मंगलवार की सुबह पहली बस को पूजा अर्चना के बाद झंडी दिखाकर रवाना किया।;

Update: 2022-11-29 14:49 GMT

पानीपत। हरियाणा रोडवेज ने पानीपत से सालासर धाम के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की है। करनाल-पानीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया ने मंगलवार की सुबह पहली बस को पूजा अर्चना के बाद झंडी दिखाकर रवाना किया।

वहीं, रोडवेज विभाग की ओर से इस बस को हनुमान स्वरूप में ही सजाया गया था। सांसद संजय भाटिया ने इस बस का तिलक लगाकर पूजन कर कहा कि काफी लम्बे समय से जिला के श्रद्धालुओं की यह मांग थी कि पानीपत से सालासर धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरु की जाए। श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए रोडवेज विभाग ने बस सेवा शुरु की है। यह बस प्रतिदिन पानीपत से प्रात: 7.30 बजे चलेगी और अगले दिन यही बस सालासार धाम से प्रात: 7.30 बजे वापस पानीपत के लिए रवाना होगी। 

Tags:    

Similar News