हरियाणा से बड़ौत, मेरठ व बृजघाट रूट पर रोडवेज बस सेवाएं फिर बहाल
सावन मास में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा व लगने वाले जाम को देखते हुए बड़ौत, मेरठ व बृजघाट जाने वाली बसों का संचालन बंद कर दिया था।;
हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
सावन माह में कांवड़ यात्रा को लेकर बंद की गई बड़ौत, मेरठ व बृजघाट रूट की बस सेवाओं को दोबारा बहाल कर दिया गया है। वहीं डायवर्ट किए गए हरिद्वार रूट पर भी बस का परिचालन पुराने रूट से ही शुरू कर दिया है। बसों का परिचालक शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। यात्रियों का कहना है कि अब उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए निजी वाहनों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।
सावन मास में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा व लगने वाले जाम को देखते हुए सोनीपत बस अड्डे से बड़ौत, मेरठ व बृजघाट जाने वाली बसों का संचालन बंद कर दिया था। वहीं हरिद्वार जाने वाली बस का रूट डायवर्ट कर वाया करनाल, यमुनानगर कर दिया था। जिससे यात्रियों को प्रति टिकट 70 रुपये अधिक वहन करने पड़ रहे थे। हरिद्वार जाने में समय भी अधिक लग रहा था। यात्रियों को आने वाली परेशानियों को देखते हुए रोडवेज अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा संपन्न होने के बाद विभिन्न रूटों पर बंद की गई बसों का दोबारा परिचालन शुरू कर दिया है। हरिद्वार जाने वाली बस का परिचालन पुराने रूट से शुरू कर दिया है।
सोनीपत डिपो से बड़ौत जाती हैं 6 बसें
रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि सोनीपत डिपो से बड़ौत रूट पर 6 बसें तो मेरठ, बृजघाट व हरिद्वार रूट पर एक-एक बस का परिचालन किया जाता है। कांवड़ यात्रा के दौरान बसों का परिचालन बंद होने व हरिद्वार रूट डायवर्ट होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब बसों का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिली है।