चलती बस में फोन पर बात कर रहा था चालक, सवारी ने वीडियो कर दिया वायरल

राजेश के अनुसार जब बस रतिया पहुंची तो ड्राइवर ने उसे धमकी दी कि या तो वीडियो डिलीट कर दे नहीं तो उसके ऊपर बस चढ़ाकर जान से मार दूंगा।;

Update: 2021-02-13 17:19 GMT

हरिभूमि न्यूज. रतिया

गांव दादूपूर के एक व्यक्ति ने रतिया थाने में शिकायत देकर रोडवेज के एक चालक पर बस चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। साथ ही मोबाइल पर बात करने से रोकने पर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

उक्त व्यक्ति ने रोडवेज चालक की फोन सुनते हुए बस चलाते हुए की वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी। पुलिस को दी शिकायत में दादूपुर निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह दोपहर को भूना से रतिया जाने वाली रोडवेज की बस पर सवार हुआ था। इस बस में उसके सहित 40 के करीब सवारियां सफर कर रही थी लेकिन बस का चालक बार-बार मोबाइल का प्रयोग कर रहा था जिस कारण सभी सवारियों की जिंदगी खतरे में पड़ गई। राजेश ने शिकायत में बताया कि जब उसने मोबाइल पर बात करते हुए चालक का वीडियो बनाया और चालक से मोबाइल पर बात नहीं करने को कहा तो चालक ने उसे गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। राजेश के अनुसार जब बस रतिया पहुंची तो ड्राइवर ने उसे धमकी दी कि या तो वीडियो डिलीट कर दे नहीं तो उसके ऊपर बस चढ़ाकर जान से मार दूंगा। राजेश ने पुलिस के साथ-साथ रोडवेज विभाग के जीएम को भी लापरवाह चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Tags:    

Similar News