दिनदहाड़े सुनार की दुकान में लूट : बदमाशों ने सीसीटीवी व डीवीआर तोड़ी, सुनार को किया घायल

सोमवार दोपहर अज्ञात युवकों ने सुनार की दुकान में घुसकर संचालक पर हमला करते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दुकानदार को उपचार के लिए असपताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।;

Update: 2023-10-23 16:29 GMT

sirsa : शहर के बेगू रोड पर प्रीत नगर में सोमवार दोपहर अज्ञात युवकों ने सुनार की दुकान में घुसकर संचालक पर हमला करते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दुकानदार को उपचार के लिए असपताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर डीएसपी सहित शहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

जानकारी के अनुसार प्रीत नगर में राम गोपाल ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है। बताया गया कि दोपहर को अज्ञात लोग दुकान में आए। उक्त लोगों ने संचालक पर धारदार हथियार से हमला किया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों के जाने के बाद घायल दुकानदार शोर मचाते हुए बाहर आया और लोगों से मदद मांगी। प्रत्यक्षदर्शी अमित का कहना है कि संचालक बचाओ-बचाओ कहता हुआ दुकान से बाहर आया। उसके पेट में चाकू घुसा हुआ था। वह कह रहा था कि बदमाश हमला करके सब कुछ लूट कर ले गए। बदमाशों ने अंदर लगे सीसीटीवी व डीवीआर तक तोड़ डाली। इसके बाद घायल दुकानदार को लोगों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया और वारदात की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस व डीएसपी जगत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। डीएसपी ने बताया कि दुकान संचालक के बयान दर्ज होने के बाद ही वारदात के संबंध में सही सच्चाई पता चल पाएगी। पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरु कर दी है। इस लूट की खास बात यह रही कि दिन में दुकान में हो रही वारदात के बारे में आस पास के दुकानदारों को भनक तक नहीं लगी। घायल अवस्था में दुकान संचालक द्वारा बदमाशों के जाने के बाद बाहर आकर शोर मचाने पर ही उन्हें वारदात बारे पता चला।

यह भी पढ़ें - Mahendragarh : चोट लगने से मानसिक रूप से परेशान रोडवेज चालक ने लगाया फंदा

Tags:    

Similar News