रोहतक में आधी रात को लूट : सर्राफा कारोबारी की कार को टक्कर मारकर 15 लाख रुपए लूटे, धरने पर बैठे व्यापारी
पारी का आरोप है कि बदमाशों ने जाते हुए धमकी दी कि अगर 10 दिन में 20 लाख रुपए इंतजाम नहीं किया तो उसको जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। वारदात से नाराज व्यापारी ने छोटू राम चौक पर ही धरना शुरू कर दिया।;
हरिभूमि न्यूज़ रोहतक
छोटू राम चौक पर बुधवार की देर रात कार में आए बदमाशों ने हथियारों के बल पर सर्राफा कारोबारी की कार में टक्कर मारकर हथियारों के बल पर 15 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। आरोप है कि बदमाश जाते हुए धमकी देकर गए हैं कि जल्द ही 20 लाख का इंतजाम नहीं किया तो उसको जान से मार देंगे। घटना से नाराज व्यापारी ने चौक पर ही धरना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
मामले के अनुसार, बहादुरगढ़ के रहने वाले अनिल वर्मा ने बताया कि उनकी सुनारो वाली गली में भविष्य ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। उन्हें करीब 15 लाख रुपए की जरूरत थी। वह अपने मौसा से 15 लाख रुपए लेकर आ रहे थे। जब वह छोटू राम चौक से दिल्ली की तरफ जा रहे थे तो उनकी गाड़ी के सामने बाइक सवार चार युवक आ गए। उन्होंने अपनी कार को रोक कर कहा कि क्या उनकी गाड़ी के सामने मरोगे। इस दौरान एक और कार आई और उनकी गाड़ी में कई बार पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद कार ने ओवरटेक किया और आगे से टक्कर मारी।कार से नीचे उतरे युवक हथियारों के बल पर उनसे 15 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। व्यापारी का आरोप है कि बदमाशों ने जाते हुए धमकी दी कि अगर 10 दिन में 20 लाख रुपए इंतजाम नहीं किया तो उसको जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। वारदात से नाराज व्यापारी ने छोटू राम चौक पर ही धरना शुरू कर दिया। इसकी वजह से चौक पर जाम लग गया। व्यापारी का कहना है कि अगर उसके पैसे वापस नहीं दिलवाए गए तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।व्यापारी और स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के दौरान मौके पर एक पुलिस की गाड़ी मौजूद थी। उन्होंने पुलिस की गाड़ी रुकवाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस वाले मौके से चले गए।
लूट की वारदात के बाद पुलिस ने जिला में नाकाबंदी शुरू कर दी। पुलिस ने छोटू राम चौक पर लगे कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि बदमाशों के बारे में जानकारी मिल सके। सीआईए, आर्य नगर और सिविल लाइन थाना की पुलिस जांच में जुटी हुई है। रात तक लुटेरों के बारे में कोई सुधार नहीं मिल पाया था।
सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
पीड़ित व्यापारी और उसके साथियों ने धरने पर बैठकर जिला पुलिस पूर्व मंत्री और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है। जिसकी वजह से आए दिन लोगों के साथ लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।
ब्लैक कलर के शीशे की कार में आए बदमाश
शहर में आए दिन हो रही लूटपाट के चलते रोहतक पुलिस का दावा है कि दिन रात नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद ब्लैक कलर के शीशे की कार शहर में घूम रही थी। बदमाश जिस गाड़ी में वारदात को अंजाम देने आए, उसके शीशे पूरी तरह से ब्लैक थे।