Rohtak : फौजी ढाबे पर हवाई फायर, बाल बाल बचा नौकर

नेशनल हाईवे नंबर 9 चुलियाना मोड़ के नजदीक फौजी ढाबे पर तीन लोगों ने हवाई फायर किया, जिसमें काउंटर पर बैठा नौकर बाल बाल बचा। गोली चलने पर ढाबे पर भगदड़ मच गई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।;

Update: 2023-12-20 16:30 GMT

Rohtak : नेशनल हाईवे नंबर 9 चुलियाना मोड़ के नजदीक फौजी ढाबे पर तीन लोगों ने हवाई फायर किया, जिसमें काउंटर पर बैठा नौकर बाल बाल बचा। गोली चलने पर ढाबे पर भगदड़ मच गई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। गोली चलाने वाले बदमाश की  पहचान हो गई है। पुलिस ने नौकर के बयान पर विभिन्न धाराओं के तहत करीब चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। 

जानकारी के अनुसार खटवाड़ी निवासी संदीप ने फौजी ढाबे को करीब 5 साल से जयकुमार से किराए पर लिया हुआ है। शाम को उसका नौकर जसहिया निवासी नरसी काउंटर पर बैठा हुआ था। तभी तीन युवक पैदल ढाबे पर पहुंचे और पिस्तौल से फायर कर दिया। नरसिंह ने काउंटर के नीचे छुपा कर जान बचाई। गोली की आवाज सुनकर ढाबे पर खाना खाने वाले नौकरों में भगदड़ मच गई और बदमाश हाथ में पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गई। तभी घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डीएसपी राकेश मलिक व एसएचओ सुवेद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। बताया गया है कि काउंटर पर चार गोली चलने के निशान पाए गए।

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

फौजी ढाबे पर सीसीटीवी लगे हुए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो बदमाशों की पहचान कारोर निवासी जतिन और रिटोली निवासी सोनू के रूप में हुई है। पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए गोली चलाई होगी। क्योंकि ढाबा संचालक ने किसी से भी कोई दुश्मनी होने से इनकार किया है। डीएसपी राकेश मलिक ने बताया कि गोली चलाने वालों की सीसीटीवी में वारदात कैद है। आरोपियों की जतिन कारोर और सोनू रिटोली के रूप में पहचान हुई है। दिवाली पर जतिन ने कारोर में ही एक युवक की गोली मारकर हत्या की थी । पुलिस की दो टीमें बना दी गई है जो आरोपियों को जल्दी पकड़ लेंगी। वारदात को देखते हुए लगता है कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए गोली चलाई है।

यह भी पढ़ें -Gurugram : बीएमडब्ल्यू देने के नाम पर लाखों की ठगी

Tags:    

Similar News