Rohtak : डिवाइडर से टकराकर पलटा ऑटो, बीएसएफ के जवान की मौत

जींद रोड स्थित निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास डिवाइडर से टकराकर एक ऑटो पलट गया, जिसमें बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल शमशेर की मौत हो गई। हादसे में ऑटो सवार अन्य यात्री घायल हो गए। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-11-27 16:28 GMT

Rohtak : जींद रोड स्थित निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास डिवाइडर से टकराकर एक ऑटो पलट गया, जिसमें बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल शमशेर की मौत हो गई। हादसे में ऑटो सवार अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से पीजीआई के ट्रामा सेंटर में लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी।

बता दें कि शमशेर गांव खरैंटी का रहने वाला था। उसके बेटे सचिन ने बताया कि उसके पिता की ड्यूटी गुजरात में थी। फिलहाल उनकी ड्यूटी चंडीगढ़ में आई हुई थी। वह 24 नवंबर को छुट्टी पर आए थे। उसका एक बड़ा भाई भी है। रविना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने पिता दलेर, मां रिंकू, ताऊ शमशेर, ताई आशा व राजेश समेत अन्य लोग गांव जिंदराण में बहन के घर लड़का होने पर एक कार्यक्रम में गए थे। सभी परिवार वाले ऑटो में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। गांव का ही व्यक्ति ऑटो चला रहा था। व्यक्ति ऑटो को लापरवाही और तेज रफ्तार से चला रहा था। उसे ऑटो में बैठी सवारियों ने आराम से चलाने की बात कही थी, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी। ऑटो चालक की लापरवाही के कारण जींद रोड पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा के नजदीक ऑटो की सड़क पर डिवाइडर से टक्कर हो गई और वह पलट गया। इस हादसे में रविना, उसका ताऊ शमशेर व पंकज को चोटें आई। जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। जहां पर डॉक्टरों ने शमशेर को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस हादसे में रविना को पैर व शरीर पर गंभीर चोटें लगी है, जिसके उपचार के लिए उन्हें भर्ती करवाया गया है। 

यह भी पढ़ें - Ambala : शादी समारोह में जमकर हुई मारपीट, पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ दर्ज किया क्रॉस केस

Tags:    

Similar News