रोहतक : ब्रह्म मुहूर्त में शौरी मार्केट के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अब प्रताप चौक, चमेली मार्केट की बारी

करीब दो घंटे तक कार्रवाई के बाद अभियान बीच में ही रोक दिया गया। हालांकि ये किस वजह से रोक गया इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।;

Update: 2022-05-18 03:49 GMT

रोहतक में नगर निगम ने सुबह करीब चार बजे शौरी मार्केट (Shori Market) पर  बुलडोजर चला दिया। दुकानदारों को खुद से अतिक्रमण हटाने को लेकर दी गई मोहलत के बाद ये कारवाई अमल में लाई गई है। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी तैनात रहा। 


बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त में नगर निगम के 100 कर्मचारी संयुक्त आयुक्त के साथ बाजार में पहुंचे और अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरों को तोड़ना शुरू कर दिया।  क़रीब दो घंटे तक कार्यवाही के बाद अभियान बीच में ही रोक दिया गया। हालाँकि ये किस वजह से रोक गया इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। आधे बाजार पर कार्रवाई से दुकानदार नाराज है।


उधर अधिकारियों की माने तो गलियों में जो अतिक्रमण है वहां जेसीबी जाना सम्भव नहीं है। निगम ने ऐसे दुकानदारों सहित पूरे बाजार में को खुद से ही चबूतरे तोड़ने के निर्देश जारी कर रखे हैं। अब देखना ये होगा गलियों में जो दुकानदार हैं, वह कब तक अतिक्रमण हटाते हैं या फिर निगम अपने स्तर पर कारवाई अमल में लाता है।

Tags:    

Similar News