Indias Got Talent : इंडियाज गॉट टैलेंट के सेमीफाइनल में पहुंचीं रोहतक की बेटियां
फाइनल जीतने से अब ये तीनों बेटियां दिन-रात मेहनत कर रही हैं। लेकिन उसके लिए उन्हें पहले सेमीफाइनल में जीतना होगा। रोहतक की ये बेटियां दिल्ली के बाॅम्ब फायर नामक ग्रुप में शामिल हैं। जिसमें 24 लड़कियां हैं।;
पंकज भाटिया : रोहतक
रोहतक की बेटियों ने इंडिया गॉट टैलेंट (India's Got Talent) सीजन- 9 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शालू किरार, सोनू सैनी और पूजा ठाकुर के स्टंट और डांस देखकर जज भी दांतों तले अंगुली दबा रहे हैं। हर परफार्मेंस के बाद तालियों की गड़गड़ाहट और जजिज के कमेंट उनका हौंसला और बढ़ा रहे हैं।
फाइनल जीतने से अब ये तीनों बेटियां दिन-रात मेहनत कर रही हैं। लेकिन उसके लिए उन्हें पहले सेमीफाइनल में जीतना होगा। रोहतक की ये बेटियां दिल्ली के बाॅम्ब फायर नामक ग्रुप में शामिल हैं। जिसमें 24 लड़कियां हैं। कोरियोग्राफर अमित सैनी कहते हैं कि इनकी मेहनत जरुर रंग लाएगी और हम फाइनल जीतकर ही रोहतक वापस आएंगे। वहीं ग्रुप के दो कोरियोग्राफर पंकज और कमल दिल्ली से हैं।
आठ टीमों से है मुकाबला
बता दें कि सेमीफाइनल में आठ टीमें पहुंची हैं। जब बॉम्ब फायर ग्रुप ने इस प्रतिस्पर्धा में जगह बनाई थी तब 14 टीमें एक दूसरे से मुकाबला कर रही थी। सेमीफाइनल तक छह टीमें एलीमिनेट हो चुकी हैं। वहीं अब फाइनल तक पहुंचते-पहुंचते 6 टीमें ही शेष रह जाएंगी। फिर इनमें से एक के सर ही खिताबी ताज सजेगा। अमित सैनी ने बताया कि फाइनल मुकाबला 16 व 17 अप्रैल को होगा। जनता वोटिंग के जरिए उन्हें जरुर फाइनल में पहुंचाएगी।
रोजाना 20 घंटे बहा रहे पसीना
फाइनल खिताब को जीतने के लिए ये तीनों की बेटियां उत्सुक हैं। वहीं कोरियोग्राफर भी रोजाना करीब 20 घंटे प्रैक्टिस करवा रहे हैं। जनवरी में ही बॉम्ब फायर ग्रुप मुंबई पहुंच गया था। तब से लेकर अब तक रोजाना इसी तहर से ही प्रैक्टिस का सिलसिला जारी है। मेहनत जीत मेें तब्दील जरुर होगी ऐसा शालू, सोनू और पूजा का कहना है।
ग्रुप को अब तक 7 गोल्डन बजर मिले
पूजा, शालू, सोनू और अमित का कहना है कि यहां तक का सफर आसान नहीं था। मेहनत, जनता का प्यार और गुरुजनों के आशीर्वाद से आगे बढ़ते गए। ऑडिशन राउंड में बॉम्ब फायर ग्रुप को जब जज बादशाह ने गोल्डन बजर दिया तब एंट्री टाॅप 14 में हुई। अभी तक ग्रुप को 7 गोल्डन बजर मिल चुके हैं। खास बात ये कि एक एक्ट में तो डबल गोल्डन बजर मिला। उस समय खुशी का कोई ठिकाना नहीं था, ये शो के इतिहास में पहली बार हुआ।