हास्य कविताओं से ओत-प्रोत हुए श्रोता, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा रोहतक
रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, तो दर्शकों से खचाखच भरा एमडीयू (MDU) सभागार कई देर तक तालियों से गूंजता रहता। फागुन की मदमस्त संध्याकालीन हवाओं के बीच कवियों ने जमकर रंग बिखेरे। कार्यक्रम जहां देशभक्ति से परिपूर्ण रहा। वहीं हांस्य-व्यंगों ने ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।;
हरिभूमि न्यूज. रोहतक : होली के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय हिंदी दैनिक हरिभूमि द्वारा शनिवार को कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में श्राेताओं ने ओज, गीत और हास्य का घंटों तक आनंद लिया। रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, तो दर्शकों से खचाखच भरा एमडीयू (MDU) सभागार कई देर तक तालियों से गूंजता रहता। फागुन की मदमस्त संध्याकालीन हवाओं के बीच कवियों ने जमकर रंग बिखेरे। कार्यक्रम जहां देशभक्ति से परिपूर्ण रहा। वहीं हांस्य-व्यंगों ने ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।
पद्मश्री कवि सुरेंद्र शर्मा ने अपनी बेहतरीन रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को खूब हंसाया। इनके अलावा कविता तिवारी, सुदीप भोला, सुंदर कटारिया और श्याम वशिष्ठ की रचनाएं सुनकर दर्शक कभी भाव विभोर हुए, तो कभी इनमें देश भक्ति का ज्वार उमड़ा। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने परम मित्र मानव निर्माण संस्थान को सांसद कोटे से पांच लाख रुपये देने की भी घोषणा की। सांसद ने कहा कि संस्थान समाज कल्याण के लिए वर्षों से कार्य कर रहा है। हरिभूमि मीडिया समूह के चीफ एडिटर डॉ. कुलबीर छिक्कारा ने इस अवसर पर कहा कि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा पहली बार कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, इसलिए श्रोताओं को भरपूर आनंद मिलेगा। डॉ. छिक्कारा ने बताया कि कोविड की वजह से दो साल तक कवि सम्मेलन का आयोजन नहीं किया जा सका था। अब फिर शुरुआत करवा दी गई है। कार्यक्रम में एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन भी मौजूद रहे और इन्होंने बिना पानी की होली मनाने का आह्वान किया।
श्याम वशिष्ठ ने किया स्टेज का संचालन
स्टेज संचालन करते हुए श्याम वशिष्ठ ने कहा, ‘‘रहे होंगे कुछ काम तेरे शहर में। राख के नीचे दबी चिंगारियां जरूर होंगी। धरती से आसमां तक चर्चे हैं हमारे’’ सुनाई तो दर्शकों ने इनका जोरदार तालियां से स्वागत किया। नवाबों के शहर लखनऊ से पहुंची ओज की कवयित्री कविता तिवारी ने श्राेताओं को देशभक्ति के रस में डुबोया। इन्होंने अपनी रचनाओं में सुनाया कि ‘तिरंगे में ही वास्तविक शक्ति है। सपूतों की विजय गाथा लिखी होगी। शहीदों की करो पूजा।’ ‘राष्ट्र का दीप जलाना है’ कविता पाठ किया। दर्शकों ने इनका तालियां बजाकर स्वागत किया, लेकिन सबसे ज्यादा ताली तो उस वक्त बजी, जब इन्होंने जो तिरंगे की तौहानी करेगा, उसको मिट्टी में मिलाया जाएगा तो युवाओं में काफी जोश भर गया। इस माैके पर नवशक्ति ने भारत माता के जयकारे भी लगाए।
कटारिया ने किया हरियाणवी कविता का पाठ
गुरुग्राम से सुंदर कटारिया ने भी हांस्य व्यंग की रचनाएं प्रस्तुत करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। चूंकि रोहतक शहर में पहुंचे थे। इसलिए इन्होंने हरियाणवी कविता पाठ किया। इनके व्यंग में पति-पत्नी की नौक-झाैंक का तड़का ज्यादा रहा, जिससे श्रोताओं की हंसी रचनाओं की प्रस्तुति के समय रोके नहीं रूक रही थी। कोरोना एपिसोड पति-पत्नी ने कैसे झेला, इसका जीवंत व्यंगात्मक वर्णन किया।
हास्य कविताओं से ....
पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा पहली बार कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इसलिए श्रोताओं को भरपूर आनंद मिलेगा। डॉ. छिक्कारा ने बताया कि कोविड की वजह से दो साल तक कवि सम्मेलन का आयोजन नहीं किया जा सका था। अब फिर शुरुआत करवा दी गई है। कार्यक्रम में एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन भी मौजूद रहे और इन्होंने बिना पानी की होली मनाने का आह्वान किया।
रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत से पहले प्रोग्राम के मुख्य अतिथि राेहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, हरिभूमि मीडिया समूह के चीफ एडिटर डॉ. कुलबीर छिक्कारा, हरिभूमि के पूर्व सम्पादक ओमकार चौधरी, महामंडलेश्वर कपिलपुरी, संत कर्णपुरी महाराज, एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन समेत गणमान्य हस्तियों ने मां सरस्वती और परम मित्र मानव निर्माण संस्थान के संस्थापक चौधरी मित्रसेन आर्य के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करनाल के सांसद संजय भाटिया ने की। जबकि एलपीएस बोसार्ड के प्रबंधक निदेशक राजेश जैन बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।