रोहतक बन रहा नशा तस्करी का अड्डा, आठ दिन में तीन बड़े नशा तस्कर गिरफ्तार, कई किलो नशीला पदार्थ पकड़ा
तस्करों से पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। उनका कहना है कि युवाओं की डिमांड बढ़ती जा रही है, इसलिए उनको ज्यादा नशा लाकर बेचना पड़ता है। कई तस्कर अपने राज्यों को छोड़कर यहां किराये पर आकर रह रहे हैं।;
हरिभूमि न्यूज : रोहतक
राेहतक नशा तस्करी का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है। नशा तस्कर बिहार, नेपाल बार्डर, यूपी समेत अन्य कई राज्यों से नशा लाकर युवाओं को सप्लाई कर रहे हैं। जिला पुलिस ने मात्र आठ दिन में तीन बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके तार दूसरे राज्यों के तस्करों से जुड़े हुए हैं। इनके पास से करीब 36 किलो 200 ग्राम नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। तस्करों से पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। उनका कहना है कि युवाओं की डिमांड बढ़ती जा रही है, इसलिए उनको ज्यादा नशा लाकर बेचना पड़ता है। कई तस्कर अपने राज्यों को छोड़कर यहां किराये पर आकर रह रहे हैं। नशा तस्करी के ज्यादातर अड्डे करतारपुरा, इंदिरा कालोनी, खोखराकोट एरिया में बने हुए हैं। जहां सीआईए आए दिन छापेमारी कर रही है।
10 किलो गांजा समेत तस्कर गिरफ्तार
सिटी पुलिस ने अलग अलग जगह छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। सिटी थाना प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि इंदिरा कालोनी चौकी के एएसआई कृष्ण कुमार के नेतृत्व में टीम गश्त पर थी। सूचना मिली कि करतारपुरा के पास युवक नशीले पदार्थ बेचने का कार्य कर रहा है। पुलिस ने मंदिर के पीछे खड़े तस्कर को रेड कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम मनोज निवासी रामनगर जिला पटना बिहार हाल किरायेदार शास्त्री नगर बताया। उसके पास से प्लास्टिक बैग से 10 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह गांजा कहा से लेकर आया। दूसरी टीम के एएसआई सुखबीर सिंह ने अम्बेड़कर कालोनी के पास गली में निर्माणाधीन मकान से युवक को काबू किया। उसकी पहचान हैप्पी निवासी इंदिरा कालोनी के रुप में हुई। उसके पास से 21 ग्राम हेरोइन व 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
23 किलो ग्राम गांजा बरामद किया
छह फरवरी को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में शास्त्री नगर के पास छापेमारी की। यहां प्रदीप निवासी सैरीसवां जिला कुशीनगर उतर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। वह नशा तस्करी के लिए शास्त्री नगर में किराये पर रहता है। उसके पास से प्लास्टिक बैग से 23 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद आ। गांजा की बाजार में कीमत करीब 2 लाख रुपये है। उसे नशीला पदार्थ आसपास के क्षेत्र में युवाओं को सप्लाई करना था।
नेपाल बार्डर से लाया तीन किलो चरस
एक फरवरी को सीआईए स्टाफ वन के एएसआई विनोद कुमार को सूचना मिली कि झज्जर रोड फ्लाईओवर के पास नशा तस्कर आएगा। वह नेपाल एरिया से नशा लेकर आया है। टीम ने सांपला बस स्टैंड की तरफ से पैदल आ रहे युवक को शक के आधार पर काबू किया। युवक की पहचान नरेंद्र निवासी गांव गुलारिया रसुलपुर जिला बरेली उतरप्रदेश के रुप में हुई है। तलाशी लेने पर नरेंद्र के बैग से 3 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस का मानना है कि तस्करी में उसके साथ कई और लोग शामिल हैं। उन तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।