Rohtak : एमडीयू ने भारतीय ज्ञान के विविध विषयों में सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्सेज किए ऑफर
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत भारतीय ज्ञान के विविध विषयों में सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्सेज ऑफर कर रहा है। संस्कृत, पालि एवं प्राकृत विभाग एमडीयू द्वारा हिंदी अध्ययन में पीजी डिप्लोमा हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।;
Rohtak : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत भारतीय ज्ञान के विविध विषयों में सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्सेज ऑफर कर रहा है। संस्कृत, पालि एवं प्राकृत विभाग एमडीयू द्वारा हिंदी अध्ययन में पीजी डिप्लोमा हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस प्रोग्राम में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक स्तर की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस प्रोग्राम को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से ऑफर किया जा रहा है।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के महर्षि दयानंद एवं वैदिक अध्ययन केंद्र द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा तथा दयानंद दर्शन में सर्टिफिकेट एवं कर्मकांड में पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम ऑफर किए जा रहे हैं। सर्टिफिकेट कोर्सेज में किसी भी विषय में 12वीं पास किया हुआ विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है, जबकि कर्मकांड में पीजी डिप्लोमा हेतु विद्यार्थियों को संस्कृत विषय के साथ स्नातक स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। पीजी डिप्लोमा करने के पश्चात यदि विद्यार्थी एक वर्ष और अध्ययन करता है तो वह तत्संबंधी विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त कर सकता है। विद्यार्थियों की सुविधा के अनुसार इन विषयों की कक्षाएं संध्या काल एवं सप्ताहांत में लगाई जाएंगी।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय तथा इससे संबंधित रोहतक नगर के महाविद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी अतिरिक्त क्रेडिट अर्जित करने हेतु डुएल डिग्री प्रोग्राम के तहत सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्सेज में अध्ययन कर सकते हैं। उपयुक्त प्रोग्राम, कोर्स में प्रवेश करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर निर्धारित की गई है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का संस्कृत, पालि एवं प्राकृत विभाग तथा महर्षि दयानंद एवं वैदिक अध्ययन केंद्र भारतीय ज्ञान के विविध विषयों के प्रसार एवं प्रचार हेतु प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए विभाग द्वारा वाल्मीकि रामायण- भारतीय सभ्यता की कालजयी गाथा नामक पुस्तक का भी प्रकाशन किया गया है।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : नशीला पदार्थ देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म