रोहतक नगर निगम : प्रोपर्टी टैक्स का रिकॉर्ड दुरुस्त करने के लिए कल से लगेंगे कैंप
कैंप 27 मार्च से 29 मार्च तक लगेंगे। इस दौरान नाम, रकबा, मोबाइल नंबर सहित जो भी त्रुटियां प्रापर्टी टैक्स के बिल में होंगी उन्हें दुरुस्थ किया जाएगा। इसके लिए वार्ड अनु़सार कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।;
रोहतक। प्रापर्टी टैक्स से संबंधित खामियों को दूर करने के लिए नगर निगम में तीन दिन कैंप लगाए जाएंगे। कैंप 27 मार्च से 29 मार्च तक लगेंगे। इस दौरान नाम, रकबा, मोबाइल नंबर सहित जो भी त्रुटियां प्रापर्टी टैक्स के बिल में होंगी उन्हें दुरुस्थ किया जाएगा। इसके लिए वार्ड अनुसार कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।
नगर निगम के आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि प्रोपर्टी टैक्स के रिकॉर्ड को दुरूस्त करने के लिए निगम कार्यालय में सोमवार से बुधवार तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि आमजन से प्राप्त आवेदनों का समयावधि में निदान किया जाएं। साथ ही अनावश्यक कोई भी आवेदन लंबित न रखा जाए तथा कर्मचारी सभी आवेदनों पर नियमानुसार अविलंब कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें।
दस्तावेज लेकर आएं
आयुक्त ने आमजन से अपील है की है कि जिनके प्रोपर्टी टैक्स के रिकाॅर्ड में त्रुटियां है उसे दुरूस्त करवाने के लिए प्रोपर्टी से संबंधित दस्तावेज लेकर कैंप में उपस्थित हों ताकि उनके प्रोपर्टी टैक्स के रिकॉर्ड को दुरूस्त किया जा सके।
31 मार्च तक सरकार दे रही छूट का लाभ लें
आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने ये भी बताया कि सरकार द्वारा वर्तमान में संपतिकर के ब्याज पर 40% की छूट दी जा रही है आखिरी तारीख 31 मार्च है, लेकिन छूट के लिए संपत्तिकर की राशि करदाताओं को एक मुश्त में ही जमा करवानी होगी। उन्होंने कहा कि सभी अपना बकाया संपत्तिकर 31 मार्च तक जमा करवायें व सरकार द्वारा दी जा रही विशेष छूट का लाभ उठाएं।