Rohtak News : नगर निगम के चक्कर काटने की जरूरत नहीं, अब क्यूआर कोड से घर बैठे ठीक होंगी प्राॅपर्टी आईडी

मसलन आपका रिहायशी मकान कमर्शियल दिखा गया है तो आप आपको उसमें टिक करना होगा कि इसे रिहायशी ही रखा जाए, इसके दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। इससे आवेदनकर्ता की रिक्वेस्ट साइट पर अपलोड हो जाएगी। इसके बाद संबंधित कर्मचारी या अधिकारी त्रुटी और दस्तावेज देखकर प्रोपर्टी आईडी को ठीक करेंगे।;

Update: 2023-04-24 06:49 GMT

Rohtak News : प्राॅपर्टी आईडी (Property ID) की त्रुटियां ठीक करने के लिए पसीना-पसीना हुए रोहतक नगर निगम (Rohtak Nagar Nigam) ने अब क्यू आर कोड जारी किया है। अब प्राॅपर्टी आईडी की त्रुटी घर बैठे ठीक करवा सकते हैं। इस क्यू आर पर क्लिक करते ही यूएलबी की साइट खुल जाएगी। इसके बाद प्रापर्टी आईडी का नंबर डालने पर जो भी जानकारी सामने आए उसे भरना होगा।

मसलन आपका रिहायशी मकान कमर्शियल दिखा गया है तो आप आपको उसमें टिक करना होगा कि इसे रिहायशी ही रखा जाए, इसके दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। इससे आवेदनकर्ता की रिक्वेस्ट साइट पर अपलोड हो जाएगी। इसके बाद संबंधित कर्मचारी या अधिकारी त्रुटी और दस्तावेज देखकर प्रोपर्टी आईडी को ठीक करेंगे। इसका बड़ा फायदा से होगा कि लोगों को नगर निगम के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। रविवार को नगर निगम की कर शाखा के कर्मचारी यह कोड वार्ड पार्षदों को देकर आए हैं। साथ ही उन्हें ट्रेनिंग भी दी है कि किस तरह से इस कोड के जरिए प्रापर्टी आईडी की त्रुटियां ठीक होंगी। ये क्यूआर कोड विधायक को भी दिए जाएंगे।

नगर निगम में दो काउंटर

क्यूआर कोड की सुविधा लागू करने के बाद लोगों को नगर निगम के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि नगर निगम में भी जाकर त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए फाइल लगाई जा सकती है। इसके लिए निगम में दो काउंटर बनाए गए हैं।

Jind में पड़ोसी की घिनौनी करतूत : लड़की बुलाकर ले गया अपने घर, फिर किया दुष्कर्म

वार्डों में जाकर भी लिया था डाटा

बता दें कि याशी कंपनी के सर्वे के बाद ज्यादातर लोगों की प्रापर्टी आईडी में बहुत सी खामियां थी। जिसे ठीक करवाने के लिए लोग आज तक नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं। इसके लिए निगम ने अपने स्तर पर हर वार्ड में और नगर निगम में भी कैंप लगाकर लोगों की त्रुटियों को ठीक किया था। इतना ही नहीं नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी पिछले दिनों घर-घर जाकर प्रापर्टी आईडी इंटीग्रेशन की भी लगाई गई थी। जहां कर्मचारियों ने लोगों से प्रापर्टी आईडी से संबंधित दस्तावेजोें को लिया था।

रविवार को भी पार्षदों के घर जाकर कोड दिया

नगर निगम की टीम क्यूआर कोड सभी पार्षदों को देगी। इसके लिए रविवार को भी कर्मचारियों ने पार्षदों के घर जाकर उन्हें कोड दिया और इससे कैसे लोग स्कैन करके दस्तावेज अपलोड करें इसकी जानकारी भी दी। इससे लोग घर बैठे की त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। सरकार की ये एक अच्छी पहल है। - धीरेंद्र खड़गटा, आयुक्त नगर निगम

Tags:    

Similar News