Rohtak News : सेक्टर के लोगों को गड्ढ़ों से जल्द मिलेगी निजात, सड़कों के टेंडर ओपन

हर सेक्टर में 50 लाख रुपये मरम्मत के लिए जारी किए गए। धीरेंद्र खड़गटा का तबादला होने के बाद अब आयुक्त जितेंद्र सिंह ने टेंडर ओपन करवाए। जिसके बाद जल्द काम शुरू हो जाएगा।;

Update: 2023-09-07 04:55 GMT

Rohtak News : रोहतक नगर निगम (Rohtak Municipal Corporation) के अतंर्गत स्थित सेक्टर 1,2,3,4 और 14 की जर्जर सड़कों की जल्द ही सूरत बदल जाएगी। सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर ओपन हो गए हैं। अब ठेकेदार सोमवार से सड़कों की मरम्मत का काम शुरू करेगा। जबकि एचएसवीपी ने सड़क रिपेयर का काम शुरू कर दिया है। एचएसवीपी डिवाइडिंग रोड पर काम कर रहा है। उम्मीद है कि नवम्बर माह तक लोगों को गड्ढ़ों से निजात मिल जाएगी।

दअरसल, सभी पार्षदों के साथ पूर्व निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने मीटिंग की थी। जिसमें पार्षदों से उनके वार्डाें में होने वाले कामाें की डिमांड मांगी गई थी। शहर के कई पार्षदों ने सड़क बनाने की मांग रखी थी। पार्षद कदम सिंह अहलावत ने भी सेक्टरों में टूट चुकी सड़कों का मुद्दा उठाया था और इसे मुख्य डिमांड के तौर पर शामिल कर आयुक्त के सामने रखा। जिसके बाद हर सेक्टर में 50 लाख रुपये मरम्मत के लिए जारी किए गए। धीरेंद्र खड़गटा का तबादला होने के बाद अब आयुक्त जितेंद्र सिंह ने टेंडर ओपन करवाए। जिसके बाद जल्द काम शुरू हो जाएगा।   

डिवाइडिंग रोड की मरम्मत एचएसवीपी करवाएगा

सेक्टरों के बीच बने हुए डिवाइडिंग रोड की मरम्मत की जिम्मेदारी एचएसवीपी को सौंपी गई है। इसलिए इनके टेंडर करवाए गए हैं। इसकेे अलावा जो सेक्टर 4,5,6, नगर निगम को नहीं सौंपे गए थे, उनके इनर और डिवाइडिंग रोड की मरम्मत करवाने की जिम्मेदारी भी एचएसीवी के पास है। जाट भवन से सोनीपत रोड तक रोड का निर्माण करवा दिया गया है। जल्द ही अन्य सड़कों का निर्माण होगा। 

सभी सेक्टरों की सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी थी। इसलिए 50-50 लाख के टेंडर लगाए गए थे। जो अब ओपन हो गए हैं। सोमवार से सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा -मंदीप सिंह, एक्सईएन नगर निगम

 ये भी पढ़ें : नए लुक में जल्द नजर आएगा जींद का रेलवे जंक्शन

Tags:    

Similar News