Rohtak पीजीआई की विशेष टीम रखेगी कोरोना से ठीक हुए मरीजों पर नजर, यह भी बोले स्वास्थ्य मंत्री
पीजीआई रोहतक में ठीक हो जाने के बाद में साइड इफेक्ट से जूझने वाले मरीजों (Patients) पर नजर रखने का काम विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम करेगी, उक्त टीम इन मरीजों में आने वाले लक्षण औऱ ठीक होने के बाद में प्रतिकूल प्रभाव का भी अध्ययन (study) करेगी।;
चंडीगढ़। हरियाणा में कोविड-19 के संक्रमण में आकर पाजिटिव हो जाने और बाद में सही होने वाले मरीजों (Patients) पर भी आने वाले वक्त में नजर रखी जाएगी। कोरोना से ठीक हो जाने के बाद भी काफी बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव हो रहा है।
जिसको ध्यान में रखते हुए पीजीआई रोहतक में ठीक हो जाने के बाद में साइड इफेक्ट से जूझने वाले मरीजों पर नजर रखने का काम विशेषज्ञ डाक्टरों (Doctors) की टीम करेगी, उक्त टीम इन मरीजों में आने वाले लक्षण औऱ ठीक होने के बाद में प्रतिकूल प्रभाव का भी अध्ययन करेगी।
चंडीगढ़ में इस संबंध में प्रदेश के सेहत और गृहमंत्री अनिल विज ने विभाग के अफसरों के साथ में अहम बैठक की है। खास बात यह है कि विभाग के एसीएस राजीव अरोड़ा, डीजी हेल्थ, एनएचएम डीजी सहित बाकी अफसर शामिल हुए।
इस दौरान संक्रमण बढ़ने के साथ साथ राज्य में उपलब्ध बैड, वेंटीलेटर, आक्सीजन आदि सामग्री को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान पीजीआई रोहतक में ठीक होने के बाद में होने वाले साइड इफेक्ट को लेकर अध्ययन होगा औऱ इस तरह के मरीजों का उपचार होगा।