रोहतक पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नशा तस्करों के खिलाफ चला बुलडोजर, मकान ढहाए

इस दौरान क्षेत्र पुलिस छावनी बना रहा। प्रशासन द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।;

Update: 2022-09-24 06:54 GMT

रोहतक पुलिस ने शनिवार सुबह खोखराकोट में बड़ी कार्रवाई की। कई साल से नशीले पदार्थों की तस्करी में सक्रिय अपराधियों के मकान ढहाए गए। इस दौरान क्षेत्र पुलिस छावनी बना रहा। प्रशासन द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

मामले के अनुसार, खोखराकोट क्षेत्र में कई दशक से नशे की तस्करी की जा रही है। नशे के तार पंजाब से लेकर यूपी बिहार और छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए हैं। दूसरे राज्यों से नशीले पदार्थ लाकर यहां सप्लाई किए जाते हैं। इसके बाद निहाली और उसके कई रिश्तेदार नशा युवाओं को बेचते थे। पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर कई बार जेल भेज चुकी है लेकिन आरोपित नशा तस्करी छोड़ने को तैयार नहीं है।


पुलिस का आरोप है कि निहाली और उसके रिश्तेदारों ने नशीले पदार्थ बेचकर लाखों रुपए की संपत्ति जमा कर ली है। इसके अलावा उनके बैंक खातों में भी लाखों रुपए जमा है। पुलिस ने पिछले दिनों नशा तस्करों की संपत्ति और बैंक खाते सीज कर दिए थे। इसके बाद रोहतक में पहली बार मकान तोड़ने की बड़ी कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान पुरानी सब्जी मंडी थाना के प्रभारी विजेंदर सिंह, सिटी थाना प्रभारी देशराज सिंह दलबल समेत मौके पर मौजूद रहे।




रोहतक में पहली बार ढहाए मकान

यह पहली बार है जब मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई है। इससे पहले बैंक खाते और संपत्ति केस से अटैच करने की कार्रवाई भी पहली बार रोहतक पुलिस ने की थी।

Tags:    

Similar News