रोहतक पुलिस ने मारी रेड, 10 लाख के पटाखे पकड़े

भीड़-भाड़ वाले बाबरे मोहल्ले में पटाखों का गोदाम बना रखा था। पुलिस (Police) ने सभी पटाखे कब्जे में ले लिए हैं। वहीं जिस व्यक्ति ने गोदाम (Warehouse) बना रखा था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।;

Update: 2020-10-28 13:35 GMT

रोहतक। बिना परमिशन पटाखे बेचने वालों पर बुधवार को पुलिस का डंडा चला। भीड़-भाड़ वाले बाबरे मोहल्ले में पटाखों का गोदाम (Fireworks warehouse) बना रखा था। पुलिस ने छापा मारा तो भारी संख्या में पटाखे बरामद हुए। शुरुआती जांच में इनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस (Police) ने सभी पटाखे कब्जे में ले लिए हैं। वहीं जिस व्यक्ति ने गोदाम बना रखा था उसे गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है।

बुधवार दोपहर बाद करीब 2 बजे पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर बाबरा मोहल्ले में पहुंची। पुलिस और गाड़ियों का देखकर वहां के दुकानदार भोचक्के रह गए। पुलिस ने पहले तो दिनेश जैन के गोदाम पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि यहां से 5 बोरे पटाखे बरामद हुए। इसके बाद पुलिस धीरज गुप्ता के पास पहुंची। यहां से भी लाखों रुपये का माल बरामद किया। धीरज जूस की दुकान चलाता है और इसके पीछे ही पटाखों का गोदाम बना रखा था।

Tags:    

Similar News