रोहतक STF ने पकड़ा नीरज बवाना गैंग का ईनामी शार्प शूटर मोरिस उर्फ कुकी, इस केस में था वांछित

बदमाश मोरिस ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 30 जून को गांव आसण्डा में सर्विस स्टेशन पर सुनील पुत्र दिवान सिंह निवासी गांव आसौदा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।;

Update: 2021-12-13 16:45 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

स्पेशल टास्क फोर्स की रोहतक यूनिट के इंचार्ज संदीप धनखड़ ने सोमवार को 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश मोरिस उर्फ कुकी पुत्र दयानंद निवासी बक्करवाला दिल्ली को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। आरोपित नीरज बवाना गैंग का शार्प शूटर बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार मोरिस ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 30 जून को गांव आसण्डा में एक सर्विस स्टेशन पर सुनील पुत्र दिवान सिंह निवासी गांव आसौदा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा मोरिस ने 20 अगस्त को अपने मित्रों के साथ डाबोदा और नूना माजरा के बीच एक वर्कशॉप में पूर्व सरपंच सुरेन्द्र उर्फ गुल्लर पुत्र बलजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक द्वारा अपराधी मोरिस की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की हुई थी।

इसके अलावा उस पर 20 नवम्बर को मुंडका थाना में जबरन वसूली के लिए धमकी देने का अभियोग दर्ज हुआ था। एसटीएफ टीम में शामिल एएसआई हितेंद्र, हवलदार जितेंद्र, सिपाही हितेंद्र, संदीप व तकदीर ने मोरिस के कब्जे से 315 बोर की एक अवैध देसी पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस बरामद की।

Tags:    

Similar News