Video : नेशनल हाईवे पर आंधी ने फ्री करवा दिया टोल, पूरा दिन बिना टैक्स दिए निकले वाहन, जानें पूरा मामला
सोमवार की दोपहर मौसम अचानक बदल गया और तेज आंधी आ गई और बारिश शुरू हो गई। अचानक आई तेज आंधी के चलते मुरथल टोल प्लाजा की छत ढह गई। इससे पानीपत की तरफ से दिल्ली की तरफ से वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ।;
हरिभूमि न्यूज. गन्नौर ( सोनीपत )
सोमवार की दोपहर मौसम अचानक बदल गया और तेज आंधी आ गई और बारिश शुरू हो गई। अचानक आई तेज आंधी के चलते मुरथल टोल प्लाजा की छत ढह गई। इससे पानीपत की तरफ से दिल्ली की तरफ से वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ। हालांकि, मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने क्रेन और जेसीबी की मदद से रास्ता बनाकर आवागमन दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया, लेकिन छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जब आंधी आई तो उस समय कैबिन में कर्मचारी मौजूद थे। उनमें से कुछ कर्मियों के घायल होने की सूचना मिली है। हालांकि अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
टोल की लेन नंबर 1 और 2 के बूथ हुए क्षतिग्रस्त, कर्मी भी हुए घायल
मुरथल टोल प्लाजा की छत ढहने से लेन नंबर 1 और 2 बने बूथ पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शी ट्रक चालक अनिरूद्ध व सतीश के अनुसार बूथ में बैठे कुछ कर्मचारी भी घायल हुए हैं। जिन्हें एंबूलेंस की मदद से अस्पताल में भेजा गया है।
चार ट्रकों व कैंटरों की वजह बड़ा हादसा टला
आंधी के चलते जिस समय टोल की छत गिरी उस समय टोल की लेन नंबर 2, 4, 7 व 9 से ट्रक गुजर रहे थे। टोल की छत उन ट्रक पर आ कर गिर गई। जिससे बाकी लेनों के बूथ क्षतिग्रस्त होने से बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया। 12 व 13 नंबर लेन और इमरजेंसी लेने से वाहनों की आवाजाही जारी रही।
जाम से बचाव के लिए नहीं वसूला गया टोल
ट्रकों पर टोल की छत गिरने की वजह से 12 व 13 नंबर लेन के ऊपर बनी छत गिरन से बच गई। ऐसे में वाहनों की आवाजाही प्रभावित न हो टोल प्रशासन की तरफ से टोल वसूलने का काम बंद कर दिया और 12 व 13 नंबर लेन के अलावा इमरजेंसी लेन से बिना रोक टोक वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी गई। देर रात तक टोल छत को रिपेयर करने का काम जारी रहा और इस दौरान किसी भी वाहन से टोल नहीं वसूला गया।
प्रबंधक बोले नहीं हुआ कोई घायल
टोल प्लाजा के प्रबंधक कमलकांत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आंधी की वजह से टोल की छत गिर गई थी, जिसे रिपेयर करवाया जा रहा है। उन्होंने हादसे में किसी भी कर्मी के घायल होने की बात को नकार दिया। जबकि प्रत्यदर्शियों के अनुसार 2 से 3 कर्मी घायल बताए जा रहे हैं। टोल प्रबंधक का कहना है कि आंधी के बाद हुआ नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है।