घर से सोच समझ कर निकलें ! साेनीपत में रूट डायवर्ट से लोग परेशान, सड़क निर्माण के चलते 15 दिनों के लिए ओवरब्रिज बंद
प्रशासन के डायवर्ट किए गए रूट को लेकर भी दुकानदार परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि सड़क के निर्माण की वजह से रास्ता बंद किया गया है, जिससे शहर में जाम की स्थिति तो बनेगी ही इसके साथ ही वाहन चालक भी परेशान रहेंगे।;
सोनीपत। बार-बार टूटकर शहर के लोगों को परेशान करने वाला गीता भवन चौक रोड अब फिर से बन रहा है। लेकिन इस बार ओवरब्रिज से लेकर चौक तक की सड़क को सीमेंट का बनाया जा रहा है, ताकि लंबे समय तक टिक सके। लेकिन इस सड़क के निर्माण को लेकर 15 दिनों तक ओवरब्रिज को बंद किया गया है, जिसकी वजह से लोगों का परेशान होना तय है। रूट डायवर्ट को लेकर लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
प्रशासन के डायवर्ट किए गए रूट को लेकर भी दुकानदार परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि सड़क के निर्माण की वजह से रास्ता बंद किया गया है, जिससे शहर में जाम की स्थिति तो बनेगी ही इसके साथ ही वाहन चालक भी परेशान रहेंगे। दुकानदारों डायवर्ट किए गए रूट में कुछ फेरबदल करने की मांग उठाई है। इस मांग को लेकर दुकानदार सोमवार को नगर निगम कार्यालय जाकर कमिश्नर से भी मुलाकात करेंगे।
लंबे समय से खस्ताहाल है सड़क
लंबे समय से गोहाना रोड रेलवे ओवरब्रिज से गीताभवन चौके बीच खस्ताहाल हो चुके सड़कमार्ग के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में परेशानी कई गुणा बढ़ जाती है। वहीं सीवर लाइन के ओवरफ्लो होने के कारण सडक पर किसी भी समय जलभराव की स्थिति बन जाती है, जिससे वाहन चालक हर समय खरतनाक मोड पर आवागमन करने पर मजबूर होते हैं। करीब साढ़े 24 लाख रूपए की लागत से 120 मीटर लम्बाई की बनने वाली सड़क को निगम ने आरसीसी की बनाने का निर्णय लिया है। सड़क की चौड़ाई जहां 11 मीटर है तो मोटाई करीब 10 इंच रहेगी।
साथ की साथ सीवर लाइन भी बदल दे प्रशासन
स्थानीय दुकानदारों और लोगों का कहना है कि गोहाना रोड रेलवे ओवरब्रिज से गीताभवन चौक के बीच सड़क टूटने का मुख्य कारण सीवर ओवरफ्लो का है। कई दशक पहले सीवर लाइन डाली गई थी, लेकिन उसके बाद काफी आबादी बढ़ने के कारण सीवर लाइन की क्षमता काफी कम है। इस लाइन में अन्य सीवर लाइन को और जोड़ा जा रहा है। ऐसे में सीवरेज लाइन को बदला नहीं गया तो यह आगे चलकर क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी परेशानी बनेगी। इसीलिए अभी सड़क निर्माण के समय ही सीवर लाइन को बदल दिया जाना चाहिए।
मिशन चौक से ककरोई चौक का रास्ता खोला जाए
दुकानदारों ने अपील की है कि रेलवे ओवरब्रिज को पूरी तरह से बंद करने की बजाए आधा खोल देना चाहिए। दुकानदारों का कहना है कि ओवरब्रिज का ककरोई चौक से मिशन चौक तक जाने वाला रास्ता खोल देना चाहिए। क्योंकि सड़क निर्माण का कार्य गीता भवन चौक की तरफ रहेगा, ऐसे में गीता भवन चौक की तरफ जाने वाले ओवरब्रिज का रास्ता बंद कर दें। ऐसे में मिशन चौक और ककरोई चौक की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को आसानी होगी और आसपास की सड़कों पर दबाव भी कम होगा।