अग्निपथ स्कीम के विरोध में हरियाणा में दूसरे दिन भी बवाल, जगह- जगह प्रदर्शन और पथराव, दिल्ली- फिरोजपुर रेलवे ट्रैक जाम
प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही विरोध प्रदर्शन की खबरें आना शुरू हो गई हैं। नारनौल में बस स्टैंड के बाहर रोडवेज बस के शीशे पर ईंट से पथराव कर शीशे तोड़ दिए। एक पिकअप गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। नरवाना में युवाओं ने दिल्ली फिरोजपुर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।;
Haryana : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ हरियाणा में भी लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। दूसरे दिन युवाओं ने सुबह से ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। युवाओं के आक्रोश की आशंका को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। नरवाना में युवाओं ने दिल्ली फिरोजपुर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। एसपी कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर बने हुए हैं। वहीं नारनौल में जिलाधीश डा. जय कृष्ण आभीर ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकारी अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शनों को देखते हुए धारा 144 लागू की है। यह आगामी आदेशों तक लागू रहेगी।
नारनौल में अग्निपथ योजना के खिलाफ नारनौल में भी युवा शुक्रवार सड़क पर आ गए। सुबह युवाओं का ग्रुप महावीर चौक पहुंचा और सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। फिर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्हें वहां से दूर जाने के लिए कहा तो यह युवा करीब 500 मीटर आगे नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क में पहुंचे। वहां धीरे-धीरे एकत्रित होने के बाद फिर वापस नारेबाजी करते हुए महावीर चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंचे। यहां पर बस स्टैंड के बाहर रोडवेज बस के शीशे पर ईंट से पथराव कर शीशे तोड़ दिए। एक पिकअप गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। इसके बाद पुलिस प्रशासन आया और इन युवाओं को खदेड़ा। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने बस स्टैंड के नजदीक कोचिंग सेंटरों को बंद करवा दिया। आस-पास मिले कुछ युवाओं को पुलिस पकड़कर लेकर जाती भी दिखाई दी। इस मौके पर डीएसपी नरेंद्र सांगवान व ट्रैफिक एसएचओ सत्यनारायण भी मौजूद रहे। इस घटनाक्रम के कारण शहर में जाम की स्थिति हो गई। इस कारण रूट को घुमाया गया। निजामपुर व सिंघाना रोड की ओर से आने वाले वाहनों को हुडा सेक्टर से होते हुए महेंद्रगढ़ रोड से जाने को पुलिस कर्मी कहती नजर आई।
युवाओं ने जींद में नेशनल हाईवे जाम, रेलवे ट्रैक बाधित किया
जींद में अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को युवाओं ने नया बस अड्डा के सामने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि तुरंत प्रभाव से इस योजना को वापस लिया जाए। युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए बस अड्डा परिसर व आसपास क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से बसों का परिचलन भी बंद कर दिया गया। जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। युवाओं ने चेताया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता आंदोलन समाप्त नहीं होगा। अग्निपथ योजना के विरोध में युवा शहर में एकत्रित हुए और मुंह को ढांप कर शहर में प्रदर्शन किया। युवाओं के आंदोलन को देखते हुए बस अड्डा परिसर व आसपास क्षेत्र को पुलिस छावनी में बदल दिया गया और भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया। सुरक्षा की दृष्टि से बसों का परिचलन भी बंद कर दिया गया। वहीं नरवाना में युवाओं ने जींद-दिल्ली-भटिंडा रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच बैठ गए और रेलवे ट्रैक बाधित कर दिया। युवाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ गई है और एक मालगाड़ी को रेलवे स्टेशन के आउटर पर ही रोका व अन्य गाडिय़ां जाखल जंक्शन पर रोकी दी गई। नरवाना एएसपी कुलदीप सिंह व रेलवे पुलिस मौके पर मौजूद हैं और और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। नरवाना रेलवे स्टेशन को पुलिस छावनी में बदल दिया गया।
रतिया में छात्र संगठनों ने शहर भर में रोष मार्च निकला
वहीं फतेहबाद जिले के रतिया में छात्र संगठनों ने शहर भर में रोष मार्च निकालते हुए संजय गांधी चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दिया । जाम लगा रहे छात्रों ने कहा कि केंद्र सरकार सेना में भर्ती को लेकर जिस तरह से अग्निपथ योजना लेकर आई है मैं देश की सुरक्षा और युवाओं के लिए पूरी तरह से घातक है। जाम लगा रहे छात्रों ने कहा कि जब तक क्षेत्र का प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी और रतिया विधायक मौके पर आकर उनकी बात को प्रदेश और केंद्र सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन नहीं देते तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे।
सेना में अग्निपथ योजना को लेकर झज्जर में भी शुरू हुआ विरोध।
हिसार में सैकड़ों छात्रों ने महावीर स्टेडियम से सचिवालय तक किया विरोध प्रदर्शन।
रोहतक में एमडीयू गेट दो के बाहर युवाओं ने जाम लगाया।
पथराव में घायल सब इंस्पेक्टर आशीष सामान्य अस्पताल आते हुए।