रोहतक नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा, पार्षदों ने अधिकारियों पर अभद्रता का आरोप लगाया
पार्षदों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया और हंगामा करने लगे इसके बाद पब्लिक हेल्थ के कर्मचारी और अधिकारी बैठक छोड़कर चले गए।;
रोहतक नगर निगम सदन जमकर हंगामा हुआ। मंगलवार को बैठक शुरू होते ही पार्षदों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया और हंगामा करने लगे इसके बाद पब्लिक हेल्थ के कर्मचारी और अधिकारी बैठक छोड़कर चले गए। वहीं बैठक छोड़कर जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड करने की मांग काे लेकर सदन में प्रस्ताव रखा है इसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया अब बुधवार को बैठक होगी जिसमे 369 एजेंडे रखे जाएंगे।
बता दें कि सोमवार को मेयर के निवास स्थान पर पार्षद इकट्ठा हुए और एजेंडों पर विचार विमर्श किया। पार्षदों का कहना है कि निगम के पास बजट ही नहीं है तो मिटिंग का फायदा क्या है। सिर्फ एजेंडों पर मुहर लगा दी जाएगी काम कुछ होगा नहीं।