पानीपत में वाल्मीकि मंदिर के पास युवक की निर्मम हत्या
युवक की हत्या के बाद आसपास सनसनी का माहौल है। पुलिस ने मुकेश के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया।;
पानीपत में जाटल रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर के पास करीब 35 वर्षीय युवक की ईंट पत्थरों से मार- मारकर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मुकेश के सिर व मुंह पर कथित रूप से ईंट से प्रहार कर उसे कत्ल किया गया था। वहीं शनिवार की सुबह राहगिरों ने खून से लथपथ युवक का शव पडे देखा तो घटना की सूचना नगर निगम के इस क्षेत्र के पार्षद जोनी को दी।
सूचना पर थाना मॉडल टाउन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के पास से बिना सिम कार्ड का मोबाइल नंबर व एक डायरी बरामद की। शव के पास ही शराब की खाली बोतल आदि पड़ी थी। वहीं कड़ी मशक्कत कर पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त मुकेश के रूप में की। वहीं मुकेश अपनी असम की मूल निवासी पत्नी सोनिया के साथ शास्त्री कालोनी निवासी हरीश चंद्र के मकान में किराये के कमरे में रहता था।
पुलिस की जांच में पता चला कि करीब पांच माह पहले ही मुकेश व उसकी पत्नी सोनिया, हरीश के घर में किरायेदार के रूप में रह रहे थे। वहीं मुकेश की पहली पत्नी सोनिया की बड़ी बहन थी, उसकी मौत के बाद दोनों ने विवाह किया था और इनके कोई बच्चा नहीं था। पडोसियों ने बताया कि शुक्रवार की रात को मुकेश व सोनिया के बीच विवाद हुआ था। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने मुकेश के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया।
इधर, इस केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुकेश की हत्या की गई है ओर उसकी असम निवासी पत्नी लापता है। मुकेश, किराये के कमरे में अपनी पत्नी सोनिया के साथ रहता था और मकान मालिक ने मृतक से आईडी नहीं ले रखी थी। उन्होंने बताया कि मुकेश हत्याकांड की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस, मुकेश की पत्नी सोनिया की तलाश कर रही है, सोनिया के मिलने के बाद ही मुकेश हत्याकांड की जांच आगे बढ़ पाएगी।