Sainik School : सैनिक स्कूल रेवाड़ी में छठी व 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 8 जनवरी को परीक्षा

इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए 30 नवंबर को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। छठी मेें प्रवेश के लिए लगभग 100 सीटों पर प्रवेश होगा। इनमें से 90 सीटे लड़कों तथा 10 सीटे लड़कियों के लिए होगी।;

Update: 2022-11-25 05:41 GMT

रोहतक। सैनिक स्कूल रेवाड़ी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए छठी व नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 8 जनवरी 2023 को दोपहर बाद 2 बजे अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। रोहतक के डीसी यशपाल ने बताया कि आजादी अमृत महोत्सव के दौरान यह लिखित परीक्षा बहु वैकल्पिक प्रश्न की ओएमआर आधारित परीक्षा होगी। इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए 30 नवंबर को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। छठी मेें प्रवेश के लिए लगभग 100 सीटों पर प्रवेश होगा। इनमें से 90 सीटे लड़कों तथा 10 सीटे लड़कियों के लिए होगी।

9वीं कक्षा में केवल लड़कों के लिए 40 सीटे है। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करने वालों की आयु 31 मार्च 2023 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 1 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2013 ( दोनों दिन शामिल ) के बीच हुआ हो। नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदक छात्रों की आयु 31 मार्च 2023 को 13 से 15 वर्ष के बीच हो। आवेदक लड़कों का जन्म 1 अप्रैल 2008 से 31 मार्च 2010 के बीच हुआ हो। नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए लड़कियां पात्र नहीं होगी। आवेदकों ने मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं की परीक्षा पास की हो। छठी कक्षा के लिए 300 अंकों की प्रवेश परीक्षा होगी, जिसमें 125 प्रश्न होंगे। नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के 400 अंक होंगे, जिसमें विभिन्न विषयों के 125 प्रश्न शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News