सक्षम युवा बनाएंगे आयुष्मान कार्ड : महेंद्रगढ़ जिले में हुए सर्वे रिर्पोट को प्रदेश भर में किया जाएगा लागू

सभी लाभार्थियों को चिरायु योजना का लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत हैं। प्रदेश सरकार की ओर से जिन स्थान आयुष्मान मित्र नहीं हैं वहां सक्षम युवाओं को आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी सौंपी हैं।;

Update: 2023-02-19 07:27 GMT

महेश कुमार .महेंद्रगढ़। प्रदेश सरकार चिरायु योजना के तहत 1.80 लाख आमदनी से नीचे वाले पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बना रही हैं। सभी लाभार्थियों को चिरायु योजना का लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत हैं। प्रदेश सरकार की ओर से जिन स्थान आयुष्मान मित्र नहीं हैं वहां सक्षम युवाओं को आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी सौंपी हैं। जिला के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो सक्षम युवा लगाए गए हैं। इनमें एक सक्षम युवा कार्ड बनाएंगा तथा दूसरा सक्षम ईलाज कराने लाभार्थियों की मदद करेगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार की ओर जिन लोगों आधार कार्ड के चलते आयुष्मान कार्ड बनवाने में परेशानी आ रहीं हैं। इसका भी समाधान निकाल लिया गया हैं।

अक्सर देखने में आता है कि कुछ लोगों आयुष्मान कार्ड बनवाते समय फिंगर प्रिंट नहीं आते तथा कुछ लोगों के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी नहीं पहुंचता। इसके लेकर महेंद्रगढ़ में एक सर्वे किया जा रहा हैं। सर्वे पूरी होने के बाद पूरे प्रदेशभर में सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आधार कार्ड के चलते आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही परेशानी दूर किया जाएगा। इसके अलावा रेंफरेस नंबर गुम होने के बाद भी लोग अपने आधार कार्ड से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

79 हजार आयुष्मान अभी भी है पेंडिंग

जिले में वर्ष 2011 की गणना के अनुसार आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। जिले में अभी भी 79 हजार परिवार ऐसे है, जिन्होंने अभी अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं। प्रदेश में महेंद्रगढ़ आयुष्मान कार्ड बनवाने में पहले स्थान पर हैं। महेंद्रगढ़ जिले में 72.91 प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। इसके अलावा भिवानी दूसरे, चरखी दादरी तीसरे स्थान पर है। इसके बाद हिसार, पानीपत व फतेहाबाद है। वहीं फरीदाबाद व नंूह जिला आयुष्मान कार्ड बनवाने में आखिरी स्थान पर है।

आधार कार्ड से आने वाली परेशानी का भी होगा समाधान

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बचे हुए 27 प्रतिशत लाभार्थियों का एक सर्वे कराया गया था, जिसमें सामने आया कि कई लाभार्थियों के फिंगर प्रिंट नहीं आ रहे तो कुछ के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी नहीं पहुंच रहा हैं। इसके अलावा कुछ लड़कियों की शादी हो चुकी है तथा कुछ लाभार्थी की मौत भी हो चुकी है। महेंद्रगढ़ में जिले तैयार सर्वे रिपोर्ट को पूरे प्रदेश में किया जाएगा। जल्द हीं यह सर्वे पूरी होने वाली हैं। इस सर्वे के पूरा होने के बाद जिन लाभार्थियों के आधार कार्ड में आ रही परेशानी के चलते आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहे हैं। उनके आयुष्मान कार्ड आसानी से बन सकेंगे।

सभी पात्र जल्द बनवाएं अपना आयुष्मान

आयुष्मान के जिला सूचना मैंनेजर उमेश सैनी ने बताया कि अब आधार कार्ड से लोग आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जिले में अभी 79 हजार परिवार ने अपने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाएं हैं। सभी पात्र परिवारों से मेरी अपील है कि जल्द अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। पात्र परिवार किसी भी सीएससी सेंटर, आशा वर्कर, आयुष्मान केंद्र से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है तथा स्वयं भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

Tags:    

Similar News