सेल्स ऑफिसर पर रिश्वत मांगने का आरोप : पेट्रोल पंप संचालक ने की आत्महत्या, Suicide नोट में लिखी भावुक कर देने वाली बात
पुलिस ने मृतक अशोक के बेटे सार्थक की शिकायत पर सेल्स ऑफिसर सुनील चावला व बलजीत शर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।;
हरिभूम न्यूज. कैथल
नगर के खनौरी रोड स्थित एचपी पैट्रोल पंप के संचालक अशोक ने पैट्रोल पंप पर ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। इस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की जेब से सुसाइड नोट ( Suicide Note ) मिला। इजसमें उसने पेट्रोल पंप कंपनी के सेल्स ऑफिसर ( Sales Officer ) सहित तीन लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए। आरोप है कि सेल्स ऑफिसर रिश्वत मांगता था। बार-बार रिश्वत देकर वह परेशान हो गया। जिस कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने अशोक के बेटे सार्थक की शिकायत पर सेल्स ऑफिसर सुनील चावला व बलजीत शर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।
सार्थक ने शहर पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि पिता अशोक गर्ग का एचपी ऑयल कंपनी पानीपत से ऑयल लाने का कॉन्ट्रट था। ऑयल कंपनी के सेल मैनेजर सुनील चावला ने पिता को ऑयल लेते समय ये कहा जाता था कि ऑयल लेने की कंपनी में आपकी इमेज नहीं है और मैं कंपनी से आपको ऑयल दिलवाता रहूंगा। इसकी एवज मे प्रति गाड़ी 10 हजार रुपए अलग से लेता था। करीब 2-3 साल से इस एवज मे सुनील चावला उसके पिता से लगभग 35 लाख रुपए ले चुका है। ये रुपए सुनील चावला ने कंपनी सेल्ज मैनेजर बलजीत शर्मा के माध्यम से लिए हैं। इन रुपए की लेन देने के कारण उसके पिता परेशान रहते थे।
आरोप है कि करीब एक सप्ताह पहले उसके पिता से सुनील चावला व बलजीत शर्मा के माध्यम से एक लाख रुपए कंपनी मे डीडी ऑन साइड के लिए थे और 50 हजार रुपए मांग रहा था। रविवार सुबह 10.30 बजे उसका पिता पेट्रोल पंप पर गया था। समय करीब 1.45 बजे पेट्रोल पंप से सूचना प्राप्त हुई कि आपके पिता ने कोई जहरीली वस्तु खा ली। निजी अस्पताल में दाखिल करवाया जहां मौत हो गई।
सुसाइड नोट में लिखा : मानसिक तनाव दिया जा रहा था
अशोक की जेब से सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी मृत्यु का कारण एचपीसीएल सेल्स ऑफिसर सुनील चावला व बलजीत शर्मा और सुरेंद्र मित्तल है। सुनील चावला मेरे से पंप चलाने के नाम से 35 लाख की रिश्वत बलजीत के द्वारा लेकर चला गया है। अगर रिश्वत न दो तो पंप बंद करने की धमकी दे रहा है। मेरे को हर रोज मानसिक तनाव दिया जा रहा है। पंप पर किसी का कोई पैसा नहीं देना है। जो मांग रहा है वह गलत है। सारे पैसे जा चुके हैं ब्याज समेत। सुसाइड नोट में अशोक ने आई एम सॉरी लिखकर आगे 3 नाम लिखे। सुसाइड नोट में आगे लिखा कि मेरे बच्चे जिन्होंने कुछ भी नहीं देखा उनका मैं गुनहगार हूं। मेरे बच्चों के लिए मैं कुछ नहीं कर सका। मेरे भाई जिन्होंने सारा सामान अपने नाम करवा लिया है। कर्ज की चीज मेरे नाम से है। जो बैंक फी सामान है जो कि हम सबका था मेरा हिस्सा देने से मना कर दिया। इन्होंने अपना सामान अपने बच्चों के नाम कर दिया। मेरे को देने से साफ मना कर दिया। पंप पर सेल्स ऑफिसर व बलजीत शर्मा ने मुझे इतना टॉर्चर कर रखा है कि 35 लाख जाने के बाद भी हर रोज रिश्वत मांग रहा है। हर महीने मैं पैसा कहां से लाऊं।
तीन लोगों पर केस दर्ज
थाना शहर प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे सार्थक की शिकायत पर सुनील चावला व बलजीत शर्मा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। उसका आरोप है कि प्रत्येक गाड़ी पर 10 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी।