9वीं से 12वीं कक्षा तक महज एक ही अध्यापक, ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जडा ताला

स्कूल पर ताला जडने की सूचना मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी दलबीर मलिक मौके पर पहुंचे और उन्होंने ने एक जुलाई से स्कूल में स्टाफ उपलब्ध करवाने का आश्वासन देकर ताला खुलवाया।;

Update: 2022-05-04 06:00 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव रोहड राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ की कमी के चलते ग्रामीणों ने छात्रों के सहयोग से स्कूल गेट पर ताला जड दिया। छात्रों का कहना था कि नौंवी से 12वीं कक्षा तक महज एक प्राध्यापिका है। स्टाफ न होने के कारण उनकी पढ़ाई चौपट हो गई है। स्कूल पर ताला जडने की सूचना मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी दलबीर मलिक मौके पर पहुंचे और उन्होंने ने एक जुलाई से स्कूल में स्टाफ उपलब्ध करवाने का आश्वासन देकर ताला खुलवाया।

गांव रोहड के निवर्तमान सरपंच प्रीतम सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण तथा छात्र बुधवार सुबह गांव के राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय के सामने पहुंचे और गेट पर ताला जड दिया। छात्रों ने बताया कि नौंवी से 12वीं तक बायोलोजी की महज एक ही प्राध्यापिका है। अन्य विषयों का कोई अध्यापक नहीं है। जिसके कारण उनकी पढ़ाई चौपट हो रही है। 12वीं कक्षा में 32 छात्र हैं। स्टाफ न होने के चलते पढ़ाई नहीं हो पा रही है। सिवाय तालाबंदी के और कोई विकल्प नहीं बचा था।

2019 में हुआ था स्कूल अपग्रेड, नहीं मिले अध्यापक

गांव के निवर्तमान सरपंच प्रीतम सिंह ने बताया कि स्कूल 2019 में अपग्रेड हो चुका है। बावजूद इसके स्कूल में स्टाफ अब तक उपलब्ध नहीं हुआ है। गांव में 12वीं तक का स्कूल होने के बाद भी छात्रों को मुआना या सफीदों जाना पड रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत लड़कियों को होती है। स्कूल में स्टाफ उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर कई बार अधिकारियों को लिखा जा चुका है। बावजूद इसके स्कूल में स्टाफ नहीं उपलब्ध हो रहा है।

एक जुलाई से स्कूल में पूरे स्टाफ की नियुक्ति हो जाएगी

खंड शिक्षा अधिकारी दलबीर मलिक ने बताया कि स्कूल में स्टाफ की कमी है, जिसके बारें में जिला शिक्षा अधिकारी से बातचीत हो चुकी है। एक जुलाई से स्कूल में पूरे स्टाफ की नियुक्ति हो जाएगी। ग्रामीणों को समझाकर ताला खुलवा दिया गया है।

Tags:    

Similar News