Portal पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकेंगे सफाई कर्मचारी

सफाईकर्मियों (Scavengers) को अपनी शिकायतें और समस्याएं विभाग के मुख्यालय (the headquarters) में प्रस्तुत करनी होती थी। इस प्रक्रिया में कागजी कार्रवाई (The action) के कारण बहुत समय बर्बाद हो रहा था।;

Update: 2020-06-23 04:44 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा में सफाई (clean) कर्मचारियों की बेहतरी के लिए एक ओर कदम उठाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सफाई कर्मचारियों की शिकायतों और समस्याओं के समाधान हेतू एक नए पोर्टल (Portal) की शुरूआत की।

मनोहर लाल ने सोमवार को जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड की 53वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए जानकारी दी, जिसके बाद पोर्टल का शुभारंभ किया। हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि https://hscsk.org.in/ पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायतें और समस्याएं दर्ज करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग द्वारा नया सॉफ्टवेयर डिजाइन और विकसित किया गया है। इसकी मदद से अब सफाई कर्मचारी अपनी समस्याओं को ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इससे पहले सफाईकर्मियों को अपनी शिकायतें और समस्याएं विभाग के मुख्यालय में प्रस्तुत करनी होती थी। इस प्रक्रिया में, कागजी कार्रवाई के कारण बहुत समय बर्बाद हो रहा था। यह नई प्रणाली सफाईकर्मियों के समय को बचाने के साथ-साथ उनकी कठिनाइयों को भी कम करेगी।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन रॉय, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री उप प्रधान सचिव आशिमा बराड़ और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News