सिंघु बॉर्डर पर लखबीर की हत्या को संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया साजिश, जांच की उठाई मांग

एसकेएम के अनुसार मृतक के गांव और परिवार से प्राप्त रिपोर्टों से ऐसा प्रतीत होता है कि उसे कई दिनों से गोपनीय कॉल आ रहे थे, जिनसे वह एकांत में जाकर बातें करता था।;

Update: 2021-10-16 15:18 GMT

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

संयुक्त किसान मोर्चा ( Skm ) ने सिंघु बॉर्डर पर ( Singhu Border Murder Case ) जघन्य हिंसक घटना की निंदा की है। एसकेएम के अनुसार इस तरह की हिंसा की आड़ में आंदोलन को बाधित करने की साजिश की जा रही है, इसीलिए इसकी जांच होनी चाहिए। एसकेएम के अनुसार वह अपने शांति और अहिंसा के मूल्यों के साथ आगे बढ़े हैं और आगे भी अपने मूल्यों के साथ ही चलेंगे। 

हत्याकांड को बताया साजिश, जांच की मांग

संयुक्त किसान मोर्चा ने कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर जघन्य हिंसक घटना की निंदा करते हुए इस मामले में जांच की मांग उठाई। एसकेएम के अनुसार इसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर बेअदबी और अशांति को बढ़ावा देकर आंदोलन को बाधित करने की साजिश के आरोप की जांच की मांग भी करता है। मृतक के गांव और परिवार से प्राप्त रिपोर्टों से ऐसा प्रतीत होता है कि उसे कई दिनों से गोपनीय कॉल आ रहे थे। जिसे वह एकांत में जाकर बातें करता था। बताया जाता है कि मृतक लखबीर सिंह ने अपनी बहन से कहा था कि उसकी पहुंच बढ़ गई है।

गांव में एक शादी के बाद वह एक निहंग सिख की पोशाक में किसी व्यक्ति के साथ चला गया और तब से सिंघु मोर्चा में एक निहंग समूह के साथ रह रहा था। ये सारी सूचनाएं किसी न किसी तरह की गहरी साजिश की ओर इशारा करती हैं। संयुक्त किसान मोर्चा का यह भी कहना है कि विभिन्न सीमाओं के बावजूद आंदोलन लगातार मजबूत होता रहा है और शांति और अहिंसा के मूलाधार के चलते ऐतिहासिक आंदोलन तेजी से आगे बढ़ता रहेगा।

Tags:    

Similar News