सरपंचों का प्रदर्शन : ई टेंडरिंग के खिलाफ हिसार जिले के सरपंच लामबंद
सरपंचों ने सरकार से मांग की कि ग्राम पंचायतों को 20 लाख रुपये तक के विकास कार्य करवाने की छूट दी जाए। 20 लाख से ऊपर के कार्यों की ई-टेंडरिंग होनी चाहिए।;
हिसार। ई टेंडरिंग (e- tendering) के खिलाफ हिसार जिले के सरपंच लामबंद हो गए हैं। मंगलवार को सरपंचों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के खिलाफ नारेबाजी की।
सरपंचों ने सरकार से मांग की कि ग्राम पंचायतों को 20 लाख रुपये तक के विकास कार्य करवाने की छूट दी जाए। 20 लाख से ऊपर के कार्यों की ई-टेंडरिंग होनी चाहिए। सरकार ने ग्राम पंचायतों की इस मांग को जल्द मानने का काम नहीं किया तो हरियाणा की सभी सरपंच एसोसिएशन संगठित होकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।
उन्होंने कहा कि ई-टेंडरिंग के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों में गुणवत्ता नहीं रहती और ठेकेदार अपनी मनमर्जी से आधा-अधूरा काम करके भाग जाते हैं। इसके कई उदाहरण गांवों में देखने को मिल रहे हैं। सरपंचों ने कहा कि सरकार सरपंचों को आंदोलन करने के लिए उकसा रही है। जबकि सरपंच अपने गांवों का विकास करवाने के लिए ई टेंडरिंग को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।